Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeहरियाणासांपला में पहली बार नीट परीक्षा: 3 परीक्षा केंद्र में 720...

सांपला में पहली बार नीट परीक्षा: 3 परीक्षा केंद्र में 720 परीक्षार्थी दे रहे एग्जाम, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी – Sampla News


सांपला में नीट परीक्षा के लिए सेंटर पर पहुंचे छात्र।

रोहतक जिले के सांपला में आज पहली बार नीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ये केंद्र सर छोटू राम कन्या महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में स्थापित किए ग

.

प्रत्येक केंद्र में 240 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। जिले में कुल 15 केंद्रों पर 5,184 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी केंद्रों पर पुलिस तैनात है। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल जैमर और जांच मशीनें लगाई गई हैं। परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। जैमर मशीन 200 मीटर तक मोबाइल नेटवर्क को बाधित करेगी।

परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी

परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। गर्मी को देखते हुए पारदर्शी पानी की बोतल की अनुमति है। अन्य सभी सामान प्रतिबंधित हैं। परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है। सीसीटीवी की निगरानी ऑनलाइन की जा रही है।

शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड और आईकार्ड निर्धारित किए गए हैं। स्टाफ सुबह 8 बजे से मौजूद है। परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 11 बजे से शुरू हुआ, जो परीक्षा से आधे घंटे पहले तक जारी रहेगा।

अभ्यर्थियों की चेकिंग करते हुए पुलिस कर्मी।

जाम से निपटने के लिए लगाई ड्यूटी

शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी वह ट्रैफिक पुलिस गश्त पर रहेंगे। शहर में जाम की स्थिति न बने इसके लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास भी ट्रैफिक ड्यूटी लगाई गई है वही अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे थाना प्रभारी भी अपने एरिया में गश्त करेंगे। परीक्षा के दौरान सभी सेंट्रो के पास 100 मीटर दायरे में स्थित फोटोकॉपी की दुकानों भी बंद की गई हैं।

चार लेयर में हो रही परीक्षार्थियों की जांच

परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, सीसीटीवी निगरानी, मोबाइल जैम्बर की व्यवस्था के साथ दो लेयर में अभ्यर्थियों की चेकिंग की जा रही हैं। पहले चेकिंग पुलिस की ओर से दूसरी चेकिंग एनटीए के कर्मचारियों की ओर से की जा रही हैं सभी परीक्षार्थियों को चेकिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular