Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeबिहारसांसद के लेटरपैड पर किया फर्जी हस्ताक्षर: मंत्री अश्वनी वैष्णव को...

सांसद के लेटरपैड पर किया फर्जी हस्ताक्षर: मंत्री अश्वनी वैष्णव को भेजा पत्र, डाक सहायक के खिलाफ एक साल बाद FIR दर्ज,  भ्रष्टाचार की शिकायत की थी – Nawada News


नालंदा के साइबर थाने में नवादा डाकघर के एक डाक सहायक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी कुमार प्रशांत ने नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार के लेटरपैड पर फर्जी हस्ताक्षर कर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र भेजा।

.

आरोपी ने भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री सुधीर कुमार पटेल के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाई। इस ईमेल से नवादा की तत्कालीन डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की गई। मामला तब उजागर हुआ जब पटेल को इसकी जानकारी मिली।

पिछले साल फरवरी में पटेल ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। मंत्री सुधीर कुमार पटेल ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कोई शिकायत नहीं की थी। साइबर डीएसपी के निर्देश पर जांच शुरू की गई। जांच में पता चला कि आरोपी वारिसलीगंज प्रखंड के ठेरा गांव का निवासी है। वह नवादा शहर के राजेंद्र नगर में भी रहता है।

एक साल की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज

एक साल की जांच के बाद 26 मार्च को प्राथमिकी दर्ज की गई। डाक अधीक्षक के पति से जिला मंत्री को जानकारी मिलने के बाद मामले का खुलासा हुआ। जांच में सामने आया कि लेटरपैड और हस्ताक्षर दोनों फर्जी थे। आरोपी ने बाद में फर्जी ईमेल आईडी को डिलीट कर दिया।

भारतीय मजदूर संघ के अन्य नेताओं ने पुलिस को बताया कि जब सुधीर कुमार पटेल ने इस मामले पर कुमार प्रशांत से बात की, तो वह उनसे उलझ पड़ा। उसने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular