सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में जयापुर प्राथमिक विद्यालय में लंबी कूद करते बच्चे।
वाराणसी में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन एक लाख 7 सौ 75 बच्चों ने हिस्सा लिया। दूसरे दिन तीन ब्लॉक सेवापुरी, आराजीलाइन और काशी विद्यापीठ के अलावा नगर क्षेत्र में आदमपुर, भेलूपुर, दशाश्वमेध, कोतवाली और वरुणापार जोन में आयोजन किया गया।
.
इस आयोजन में 466 स्थानों पर प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें कुल 15782 बच्चे विजेता बने। विभिन्न खेलों को देखने के लिए कुल 1,08,417 दर्शक उपस्थित रहे।
सीडीओ ने बताया- सांसद कहलकूद प्रतियोगिता बच्चों में विकास, अनुशासन और खेल के प्रति लगाव के लिए शुरू की गयी है। कई खिलाड़ी इस प्रतियोगिता से होते हुए ओलिंपिक तक पहुंचे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री की इस योजना से खेल के साथ ही साथ ग्रामीण परिवेश की प्रतिभाओं को निखारने का मौक़ा मिल रहा है। उन्होंने जीते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
दुसरे दिन यह प्रतियोगिता ग्रामीण स्तर और नगरी क्षेत्र के कुल 466 स्थलों पर आयोजित हुई । जिसमें कुल 100775 प्रतिभागियों ने अंडर-11 अंडर-14 अंडर-18 अंडर-40 तथा 40 वर्ष से अधिक विभिन्न खेलों मे प्रतिभाग किया।
जिसमे- एथलेटिक्स(100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर और लंबी कूद) मे 13,246, रस्सी कूद मे 14,293, रस्साकशी मे 6,365, चिनअप मे 6,579, खो खो मे 27,937, कबड्डी मे 29,975, पुश अप मे 5,279 मे प्रतिभाग किये। जिसमें कुल संख्या 1,00,775 रही। जिसमे कुल 15,782 प्रतिभागी विजेता घोषित किए गए।