ओबीसी आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने को लेकर दर्ज मामले में नामजद सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का डिस्चार्ज आवेदन खारिज कर दिया गया। आरोपी चौधरी की ओर से दाखिल डिस्चार्ज याचिका पर दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद एमपी/एमएल
.
सांसद सीपी चौधरी ने मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए 18 मार्च को डिस्चार्ज याचिका दाखिल की थी। वहीं इसी मामले के अन्य आरोपी सुदेश महतो की डिस्चार्ज याचिका अदालत पूर्व में खारिज कर चुकी है। घटना को लेकर ओरमांझी के तत्कालीन सीओ विजय केरकेट्टा ने लालपुर थाना में 8 सितंबर 2021 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री आवास घेराव को लेकर आजसू कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान में एकत्रित हुए। इसका नेतृत्व सुदेश महतो, चंद्रप्रकाश चौधरी समेत अन्य कर रहे थे। इनलोगों परप्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की, सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है।