Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeबिहारसांसद मोहम्मद जावेद ने संसद परिसर के बाहर किया प्रदर्शन: AMU...

सांसद मोहम्मद जावेद ने संसद परिसर के बाहर किया प्रदर्शन: AMU किशनगंज शाखा के लिए फंड की मांग, 5 सालों से प्रयास जारी – Kishanganj (Bihar) News



किशनगंज के सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजद ने संसद भवन परिसर के बाहर प्रदर्शन किया है। इन्होंने AMU किशनगंज शाखा के लिए फंड की मांग की है।​​​​​​ पिछले 5 सालों से सरकार से ये लगातार एक ही मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है। इस बात क

.

सांसद का कहना है कि मंत्री लोगों के पास शिकायत करो तो कहते हैं कि बस तुरंत मिल जाएगा। लेकिन, 5 साल के बाद भी अब तक मांग पूरी नहीं की गई है । AMU किशनगंज शाखा निर्माण की संघर्ष को जारी रखते हुए सांसद डॉ० जावेद आजाद ने लोकसभा के सत्र की शुरुआत से पहले की तरह संसद भवन परिसर पर धरना प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखा है।

साल 2010 में यूपीए सरकार में एएमयू किशनगंज सेंटर की नींव रखी गई थी। अब 14 साल बीत चुके हैं। एएमयू शाखा को लेकर किशनगंज और सीमांचल के युवाओं की निराशा बढ़ती जा रही है। सीमांचल में गुणवतापूर्ण शिक्षा के लिए शैक्षणिक संस्थानों की कमी है।

धनराशि नहीं किया निर्गत

सांसद का कहना है कि यूपीए सरकार के दौरान किशनगंज के लिए आवंटित एएमयू शाखा निर्माण के लिए धनराशि निर्गत नहीं किया गया है। उनका कहना है कि, मौजूदा केंद्र सरकार की सीमांचल से भेदभाव की नीति जगजाहिर है। सरकार की मंशा है कि सीमांचल में शैक्षणिक प्रगति नहीं हो और यहां का युवा वर्ग उच्च शिक्षा और व्यवसायिक शिक्षा से वंचित रहे।

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सांसद ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैनर, पोस्टर की मांग को लेकर सरकार से मांग कर कर रहे हैं। मालूम हो कि, इस मुद्दे को लेकर सांसद 2019 से लगातार आवाज बुलंद कर रहे है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular