मेडिकल कॉलेज के साइकेट्रिक विभाग में आग लगी।
जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभाग के सेमिनार हॉल में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। जिस वक्त आग लगी, उस समय नीचे OPD में डॉक्टर मरीजों को देख रहे थे, वहीं ऊपर हॉल में कोई मौजूद नहीं था। अचानक धुआं उठता देख डॉक्टरों ने फौरन फ
.
हालांकि तब तक हॉल में रखा ज्यादातर सामान जल चुका था। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह AC में शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।
मेडिकल के साइकेट्रिक विभाग के सेमीनार में आज दोपहर अचानक आग लग गई।
अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि आग से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आग के वक्त सेमिनार हॉल खाली था। नीचे की मंजिल पर OPD चल रही थी, लेकिन वहां भी कोई अफरातफरी की स्थिति नहीं बनी।

करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया।
डॉक्टरों ने बताया कि सेमिनार हॉल का उपयोग सिर्फ खास मौकों पर ही होता है, अधिकतर समय खाली रहता है। मौके पर बिजली सप्लाई को तुरंत बंद कराया गया, जिससे आग ज्यादा नहीं फैल सकी।
घटना की जानकारी लोक निर्माण विभाग को भी दी गई है।