बाराबंकी पुलिस ने साइबर अपराध और फेक न्यूज से निपटने के लिए एक अनूठी पहल की है। पुलिस ने मेयो मेडिकल कॉलेज (डॉ. केएनएस मेमोरियल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) में ‘डिजिटल वॉरियर’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को साइबर अपर
.
कार्यक्रम में कॉलेज के छात्रों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को डिजिटल वॉरियर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। इन्हें आलोचनात्मक सोच विकसित कर जानकारी का विश्लेषण और सत्यापन करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही, वे अपने परिवार और मित्रों को भी साइबर अपराध और फेक न्यूज के प्रति जागरूक करेंगे। संस्थान में एक ‘साइबर क्लब’ की भी स्थापना की गई है, जिसके लिए एक शिक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुमित त्रिपाठी, साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार यादव, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्री विनय राय, मीडिया सेल प्रभारी श्री अंकित त्रिपाठी, महिला थाना थानाध्यक्ष श्रीमती मुन्नी देवी सहित साइबर सेल के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। यह पहल उत्तर प्रदेश पुलिस के डिजिटल सशक्तिकरण अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य साइबर स्पेस को सुरक्षित बनाना है।