कानपुर देहात1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साइबर ठगी में एक लाख रुपये गंवाने वाले को पुलिस ने वापस कराए।
कानपुर देहात में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया। साइबर ठगों ने एक युवक के फोन को हैक कर उसके खाते से एक लाख दस रुपये निकाल लिए। पीड़ित की तत्काल शिकायत और पुलिस की सक्रियता से राशि वापस मिल गई।
घटना 25 नवंबर 2024 की है। ग्राम तुतुआपुर, पोस्ट कसोलर, थाना अमराहट निवासी अंकित यादव के फोन से ठगों ने ओटीपी हासिल किया। इसके बाद उनके बैंक खाते से 1,00,010 रुपये निकाल लिए।पैसे निकलते ही अंकित ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस की सक्रियता से एक लाख रुपये पीड़ित के खाते में वापस आ गए।
धनराशि वापस मिलने से खुश अंकित यादव ने कानपुर देहात पुलिस का आभार जताया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी के साथ अपना ओटीपी साझा न करें। साथ ही साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।