डीएसपी साइबर संजीव कुमार के अनुसार, आरोपी खुद को जियो, गूगल और फोन-पे जैसी बड़ी कंपनियों का अधिकारी बताकर लोगों को संदिग्ध लिंक भेजकर ठगी करता था।
धनबाद साइबर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए साइबर ठग कैलाश दास को तेतुलमारी से गिरफ्तार किया है। डीएसपी साइबर संजीव कुमार के अनुसार, आरोपी खुद को जियो, गूगल और फोन-पे जैसी बड़ी कंपनियों का अधिकारी बताकर लोगों को संदिग्ध लिंक भेजकर ठगी करता था।
.
जांच में पता चला है कि आरोपी मधुपुर, देवघर का रहने वाला है और वह अपने एक रिश्तेदार के यहां घूमने आया था। पुलिस ने प्रतिबिंब एप की सहायता से उसे धर-दबोचा। आरोपी ने असम के एक व्यक्ति से 1,999 रुपए की ठगी की थी, जिसका प्रमाण पुलिस को मिला है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड बरामद किए हैं।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी के संपर्क में रहने वाले अन्य साइबर अपराधियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। यह गिरफ्तारी धनबाद साइबर पुलिस की साइबर अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है।