शाजापुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में नागरिकों के गुम या गिरे हुए 105 मोबाइल साइबर सेल ने ढूंढ निकाले। शनिवार को एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने शिकायतकर्ताओं को लौटा दिए। मोबाइल मालिकों ने शाजापुर पुलिस को गुम मोबाइल खोजने के लिए शिकायती आवेदन दिए थे।
.
एसपी ने जानकारी बताया कि साइबर सेल द्वारा साल 2022-2024 में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में गुम मोबाइल के आवेदनों के आधार पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 105 मोबाइल जिनकी कीमत लगभग 16 लाख से अधिक है। आवेदकों को उनके गुम हुए मोबाइल लौटाए गए।
इन जगहों पर होते हैं सबसे ज्यादा मोबाइल चोरी
मोबाइल अधिकतर हाट-बाजार में लापरवाही से गिरने, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भूलने से गुम हुए थे। साइबर टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक शाजापुर के निर्देशन में लगातार सर्चिंग की जा रही थी। जिसके परिणामस्वरूप गुम मोबाइल बरामद हुए। उपरोक्त मोबाइल खोजने में साइबर सेल प्रभारी प्रधान आरक्षक विकास तिवारी, अनिल मंडलोई, राजेश दांगी, अनिल सक्सेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आम लोगों से की गई अपील
शाजापुर पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि गांव या शहर में लगने वाले हाट-बाजार एवं अन्य व्यस्तम क्षेत्रों में मोबाइल फोन सावधानी पूर्वक सुरक्षित रखें। कभी भी भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अपना मोबाइल फोन लापरवाही पूर्वक सामने की जेब में न रखें। मोबाइल गुम होने पर तत्काल संबंधित थाने या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।