अंकित श्रीवास्तव | जौनपुर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जौनपुर के हुसैनाबाद तिलकधारी महाविद्यालय के पास स्थित साईं बाबा मंदिर का 29वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर में पुजारी पंकज पांडे द्वारा की गई विधिवत आरती से हुई।
बाबा की पालकी परंपरागत मार्ग से गायत्री माता मंदिर तक पहुंची। वहां मां गायत्री की आरती के बाद पालकी वापस साईं बाबा मंदिर आई। आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। हजारों श्रद्धालु बाबा की पालकी की एक झलक पाने के लिए मौजूद रहे। भक्तों ने नृत्य और भजन के साथ पालकी यात्रा में भाग लिया।

कार्यक्रम में मंदिर के प्रबंधक संजय सिंह, संरक्षक और वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत सिंह, व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष इंद्र भान सिंह इंदु और भार्गव सिंह उपस्थित रहे। पालकी यात्रा को सफल बनाने में संयोजक जगदीश सेठ, दीपक श्रीवास्तव, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ अभिषेक मिश्रा, सत्यप्रकाश यादव, आशीष बरनवाल, डॉ अशोक चक्रवर्ती समेत कई गणमान्य लोगों ने योगदान दिया।