Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्ससाउथ अफ्रीका दौरे के लिए धाकड़ टेस्ट टीम की घोषणा, 2 साल...

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए धाकड़ टेस्ट टीम की घोषणा, 2 साल बाद टीम को आई इस खिलाड़ी की याद – India TV Hindi


Image Source : GETTY
साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका

भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 22 नवंबर से पर्थ में टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। इस पहले टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत करेगी। इस सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।  श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 27 नवंबर से डरबन में खेला जाएगा। इसके बाद 5 दिसंबर से सेंट जॉर्ज पार्क में दूसरे टेस्ट मैच का आगाज होगा।

बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया को साउथ अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका की टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने आखिरी बार दो साल पहले टेस्ट मैच खेला था। सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ऑफ स्पिनर निशान पीरिस को भी शामिल किया गया है। ऑफ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर रमेश मेंडिस को टीम में जगह नहीं मिली है। इस साल अपने एकमात्र टेस्ट मैच में 6 विकेट लेने के बावजूद मेंडिस को नजरअंदाज किया गया।

साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल 

  • साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका, पहला टेस्ट: 27 नवंबर-1 दिसंबर, डरबन 
  • साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका, दूसरा टेस्ट: 5-9 दिसंबर, सेंट जॉर्ज पार्क

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, ओशादा फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, लसिथ एम्बुलडेनिया, मिलान रत्नायके, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा।

टेम्बा बावुमा की टीम में वापसी

इस टेस्ट सीरीज के लिए मेजबान साउथ अफ्रीका ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टेम्बा बावुमा की बतौर कप्तान टीम में वापसी हो गई है। वह बाएं कोहनी की चोट से उबर चुके हैं, जिसकी वजह से वह बांग्लादेश के हालिया टेस्ट दौरे के दौरान बाहर हो गए थे। ऑलराउंडर मार्को यानसन और तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी पिछली गर्मियों में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद पहली बार टेस्ट टीम में लौटे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीकी की टेस्ट टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, गेराल्ड कोएत्जी, टोनी डी जोर्जी, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन और काइल वेरिन।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के खिलाफ मेजबान टीम का ऐलान, 3 नए चेहरों को मिला मौका

IND vs AUS: पर्थ में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, एक झटके में पुजारा और द्रविड़ का कीर्तिमान होगा ध्वस्त

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular