जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सागर।
जिले की स्कूलों में अतिशेष शिक्षकों को शिक्षकों की कमी वाली शालाओं में काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थ करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। उनकी पदस्थापना के लिए 28 अगस्त को काउंसलिंग की जाएगी। काउंसलिंग के माध्यम से उनकी पदस्थापना की जाएगी। लोक ज
.
सागर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने बताया कि जारी सूची के अनुसार यदि संबंधित लोक सेवक अतिशेष के संबंध में किसी प्रकार की दावा, आपत्ति प्रस्तुत करना चाहते हैं तो सुसंगत दस्तावेजों की प्रमाणीकरण सहित 27 अगस्त मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक संकुल प्राचार्य से प्रमाणित कराकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करा सकते हैं।
जिले के सभी प्राचार्य संबंधित लोक सेवकों को उपरोक्त के अनुरूप दावा और आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। ताकि अग्रिम कार्रवाई की जा सके। वहीं अतिशेष में आने वाले सभी शिक्षक 28 अगस्त को सुबह 10 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सागर में आकर काउंसलिंग में भाग लें। उन्होंने कहा कि जो शिक्षक काउंसलिंग में शामिल नहीं होंगे, उनको प्रशासनिक स्तर पर जिले की किसी भी अन्य शाला में पदस्थ किया जायगा।