सागर के डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में 15 जनवरी को केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम स्वर्ण जयंती सभागार में सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। समारोह के मुख्य अतिथि ग्लोबल पीस फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. मार्क
.
दो दिवसीय पीस लीडर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम भी होगा स्थापना दिवस के चलते डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय और ग्लोबल पीस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 15 और 16 जनवरी को विश्वविद्यालय के रंगनाथन भवन सभागार में दो दिवसीय पीस लीडर्स प्रशिक्षण रखा गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को पीस लीडर्स के रूप में सशक्त करना है और उन्हें इस बात के लिए तैयार करना है कि वे अपने समाज और पूरी दुनिया में शांति दूत के रूप में कार्य कर सकें।
ये होंगे शामिल- कार्यक्रम में ग्लोबल पीस फाउंडेशन इंडिया के अध्यक्ष डॉ. मार्कंडेय राय, एलजे विश्वविद्यालय के प्रो. सुरेन्द्र पाठक का व्याख्यान होगा। ग्लोबल पीस फाउंडेशन की अंजलि तिवारी, प्रिया राघव, शिव्या पाठक प्रशिक्षण देंगी। कार्यक्रम की समन्वयक प्रो. वंदना सोनी को बनाया गया है। इस दौरान अतिथियों का उद्बोधन होगा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी शामिल होंगे।