Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeमध्य प्रदेशसागर में धारदार हथियारों ने युवक की हत्या: रंजिश में युवक...

सागर में धारदार हथियारों ने युवक की हत्या: रंजिश में युवक पर किया हमला, लहूलुहान अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे, मौत पर किया हंगामा – Sagar News


अस्पताल में परिवार वालों को समझाइश देकर शांत कराती पुलिस।

सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र के तिली इलाके में शनिवार की देर रात धारदार हथियारों से हमला कर युवक की हत्या कर दी गई। लहूलुहान अवस्था में परिवार के लोग युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में जमा हो गए। सूचना म

.

जानकारी के अनुसार ओम उर्फ ओमु पुत्र लक्ष्मी नारायण चौरसिया उम्र 26 साल निवासी तिली क्षेत्र पर शनिवार रात करीब 11.30 बजे पुरानी रंजिश के चलते घटिया मोहल्ला क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में युवक पर धारदार हथियारों से कई बार किए गए। जिसमें ओम गंभीर घायल हुआ। घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। परिजन तत्काल लहूलुहान अवस्था में युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई। युवक की मौत पर परिवार वालों ने हंगामा शुरू कर दिया। गहमागहमी का माहौल बनने पर पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। शव का पंचनामा बनाकर मर्चुरी में रखवाया गया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

अस्पताल में लगी मृतक के परिजनों की भीड़।

परिवार के लोग बोले-जल्द आरोपियों को पकड़ लो
हत्या के बाद अस्पताल में मृतक के परिवार वालों ने हंगामा किया। उन्होंने पुलिस से कहा कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लो। वरना हमारे हाथ लग गए तो मार देंगे। जिस पर पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है। एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि तिली क्षेत्र में युवक की हत्या की गई है। मामले में प्रकरण दर्ज कर हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular