Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeराज्य-शहरसागर में नवविवाहिता ने फंदा लगाकर किया सुसाइड: फंदे पर झूलता...

सागर में नवविवाहिता ने फंदा लगाकर किया सुसाइड: फंदे पर झूलता देख पति और सास ने उतारा, 4 माह की गर्भवती थी मृतका – Sagar News


मृतका सपना प्रजापति। पुलिस जांच करती हुई।

सागर में गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के ग्राम धौनाई में नवविवाहिता ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

.

पुलिस के अनुसार, सपना पति अनमोल प्रजापति उम्र 20 साल निवासी धौनाई का शव फंदे पर झूलता मिला है। मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि वह गढ़ाकोटा में चाट की दुकान पर काम करता है। रोजाना की तरह गढ़ाकोटा दुकान पर गया था। दुकान से वापस लौटा तो मां आंगन में गेहूं साफ कर रही थी। मैं घर में अंदर गया। जहां देखा कि कमरे में पत्नी सपना फंदे पर झूल रही है।

पति और मां ने मिलकर फंदे से नीचे उतारा शव उसे देख शोर मचाया तो मां अंदर आ गई। दोनों ने मिलकर सपना को फंदे से नीचे उतारा। तत्काल रहली अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद सपना को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराती हुई पुलिस।

पिता का आरोप- शराब पीकर पति करता था विवाद इधर, घटनाक्रम की सूचना पर मृतका के मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंच गए। मृतका के पिता डालचंद प्रजापति ने बताया कि करीब 4 साल पहले बेटी सपना की विवाह हुआ था। उसका डेढ़ साल का बेटा है। इस समय बेटी करीब 4 माह गर्भ से थी। बेटी को उसके ससुराल पक्ष के लोग परेशान करते थे। पति शराब पीकर आए दिन विवाह कर मारपीट करता था।

15 दिनों से बेटी से बात नहीं करने दे रहे थे: पिता सास, ससुर और देवर भी परेशान करते थे। पिछले करीब 15 दिनों से बेटी से बात भी नहीं करने दे रहे थे। इससे पहले भी गढ़ाकोटा थाने में बेटी को परेशान करने को लेकर शिकायत की थी। पिता ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular