दुर्घटनास्थल पर पड़ी क्षतिग्रस्त स्कूटी।
सागर के जैसीनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात ग्राम पनारी के पास तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक और स्कूटी पर सवार चार युवक गंभीर घायल हुए हैं। घटना देख आसपास
.
एंबुलेंस के ईएमटी हीरालाल प्रजापति, जितेंद्र अहिरवार और पायलट अभिषेक साहू ने घायलों को सड़क से उठाया। एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार किया, इसके बाद जैसीनगर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चारों घायलों का इलाज किया गया।
गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
वहां से हालत गंभीर होने पर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों में बाइक सवार ग्राम पनारी और स्कूटी सवार बरखुआ महंत गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही जैसीनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटना के संबंध में जानकारी ली। क्षतिग्रस्त बाइक और स्कूटी को सड़क से हटवाया गया। प्राथमिक जांच में घायलों की पहचान ओम डांगी (18) निवासी पनारी, दीपेश मिश्रा (24) साल, सत्यम तिवारी निवासी बरखुआ महंत के रूप में हुई है। चौथे घायल का नाम पता नहीं चल सका है।