Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeराज्य-शहरसागर में मकान की दीवार में घुसी एसयूवी, चार घायल: संतुलन...

सागर में मकान की दीवार में घुसी एसयूवी, चार घायल: संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा, क्रेन की मदद से गाड़ी को हटाया – Sagar News


सागर के धर्माश्री मार्ग पर रविशंकर स्कूल के पास बुधवार रात तेज रफ्तार एसयूवी बेकाबू होकर मकान की दीवार में घुस गई। दुर्घटना में कार सवार चार लोग घायल हुए हैं। वहीं घटना में मकान की दीवार और बाइकें क्षतिग्रस्त हुई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक

.

जानकारी के अनुसार, यूपी पासिंग कार (यूपी 93 एजे 9571) मोतीनगर चौराहा होते हुए धर्माश्री मार्ग पर जा रही थी। तभी रविशंकर स्कूल के पास अचानक कार बेकाबू हो गई। ड्राइवर कार को संभाल पाता, इससे पहले वह सड़क किनारे बने मकान की दीवार से टकरा गई। घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों की भीड़ जमा हुई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में घायल घनश्याम सिंह राजपूत, सुरेंद्र सिंह राजपूत, नंदराम सिंह राजपूत और बल्दभान सिंह राजपूत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद कार का ड्राइवर भाग गया।

क्रेन की मदद से कार को जब्त कर ले जाती पुलिस।

क्रेन की मदद से कार को जब्त किया घटना में मकान दीवार और बाइकें क्षतिग्रस्त हुई हैं। पुलिस ने मौके पर क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर थाने में खड़ा कराया है। वहीं फरियादियों की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। कार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular