जालंधर| वार्ड- 76 के श्री गुरु रामदास नगर में मेयर वनीत धीर, नॉर्थ हलका प्रभारी दिनेश ढल्ल और कौंसलर राजेश ठाकुर ने नए ट्यूबवेल का शुभारंभ कराया। यहां पर विकासपुरी, अजीत नगर, न्यू विकासपुरी, अंबिका कॉलोनी में पानी की आपूर्ति बार-बार मोटर खराब होने से
.
श्री गुरुनानक नगर में मोटर खराब होने से घरों में पानी संकट बना था। ऐसे में नाराज लोगों ने रविवार को विधिपुर फाटक को जाने वाली मेन रोड पर जाम लगा दिया था। सेामवार को निगम की टीम सुबह में पहुंची और मोटर की मेंटेनेंस का काम शुरू किया। यहां पर मोटर की मेंटेनेंस के बाद पानी की अपूर्ति शुरू की।