गांव में पुलिस बल तैनात, अधिकारी कर रहे निगरानी।
सागर के ग्राम सानौधा में हुए उपद्रव मामले में पुलिस ने पथराव और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले में पुलिस ने एक नामजद समेत 100-150 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है। जिनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज और घटना के दौरान सामने आए वीडियो से क
.
पुलिस की एफआईआर के अनुसार, 18 अप्रैल को ग्राम सानौधा में फरियादी ने अपनी बेटी के गुम होने की शिकायत थाने में की थी। गांव के ही अनस अली पर बेटी को ले जाने का संदेह जताया था। इसी बात को लेकर 19 अप्रैल की सुबह करीब 10.30 बजे गांव से सूचना मिली थी कि गांव के लोग अनस अली के घर पर तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां 100-150 लोगों की भीड़ घर में घुसी थी और आग लगी थी।
भीड़ को हटाने का प्रयास किया गया। तभी भीड़ ने गालीगलौज कर पुलिस के साथ झूमाझटकी की। फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाने लगी तो भीड़ में कुछ लोगों ने फायर का पाइप काट दिया। इसी दौरान ब्रज वाहन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। लेकिन भीड़ ने पथराव कर दिया।
भीड़ को खदेड़ने पुलिस ने 60 टीयर गैस के गोले दागे थे।
भीड़ को हिंसक होती देख पुलिस ने 60 टीयर गैस के गोले दागे। जिससे भीड़ तितर-बितर हुई। हल्का बल प्रयोग किया गया। पथराव में आरक्षक भूपेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक गणेशराम कुर्मी समेत अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए। स्थिति कंट्रोल में आने के बाद पुलिस ने घटना के वीडियो देखे। जिसमें घटना के दौरान बिट्टू राजा ने आगजनी और पथराव किया था। साथ में 100-150 लोगों की भीड़ थी। इसी आधार पर पुलिस ने बलवा समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।

कोर्ट के बाहर पुलिस बल तैनात, आरोपियों को लेकर पहुंचे।
वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की मामले में पुलिस घटना के दौरान बनाए गए वीडियो और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। छानबीन के दौरान अब तक पुलिस ने तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

गांव के चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर।
गांव में शांति, पुलिस बल तैनात शनिवार को हुए उपद्रव के बाद अब सानौधा गांव में शांति का माहौल है। स्थिति नियंत्रण में आने के बाद लोग अपने-अपने कामों पर आ-जा पा रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस बल तैनात है। गांव की हर हरकत पर नजर रखे हुए है।
मामले से जुड़ी ये खबर पढ़ें…
शादी से पहले दुल्हन को भगा ले गया दूसरा युवक:सागर में आक्रोशित परिजन का हंगामा; ग्वालियर रेलवे स्टेशन से दोनों बरामद