श्योपुर में स्थित रामद्वारा मैरिज गार्डन में रविवार को हुसैनी कमेटी ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुल 23 जोड़ों की शादी संपन्न करवाया। इनमें से 19 जोड़ों के निकाह समारोह स्थल पर पढ़ाए गए। शेष 4 जोड़ों के निकाह पहले ही उनके घरों पर हो चुके थे। सम्मेलन
.
हुसैनी कमेटी के सदर एड जमील कुरैशी ने बताया कि जिन 4 जोड़ों के निकाह पहले हुए, उन्हें उपहार सामान भी पहले ही दिया जा चुका था। समारोह की एक विशेष बात यह रही कि मुस्लिम समाज की ओर से लगाए गए बैंड-बाजे और डीजे के प्रतिबंध का पूरी तरह पालन किया गया। किसी भी बारात में न तो बैंड-बाजा आया और न ही किसी ने घर पर बाजा बजाया।
दोपहर 3 बजे तक चले इस सादे समारोह में अलग-अलग राजनेताओं ने पहुंचकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अंत में शादी सम्मेलन के अध्यक्ष एडवोकेट जमील कुरैशी ने व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए सजातीय बंधुओं का आभार किया गया।