गोंडा1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सामूहिक विवाह में 244 हिंदू और 26 मुस्लिम जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।
गोंडा जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के द्वितीय चरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 244 हिंदू और 26 मुस्लिम जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम एक निजी पैराडाइज में आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन और सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हिंदू जोड़ों का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ और मुस्लिम जोड़ों का निकाह इस्लामिक रीति-रिवाज से संपन्न हुआ।
समाज कल्याण विभाग की इस योजना में गरीब परिवारों की कन्याओं को विशेष सहायता दी गई। सभी नवविवाहित जोड़ों को कपड़े, जेवरात, नगद राशि और बर्तन जैसे उपहार दिए गए। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि योजना के लिए 500 से अधिक जोड़ों ने पंजीकरण कराया था। इस योजना में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया है।

आवेदन की जांच के बाद पात्र परिवारों का चयन किया जाता है।गोंडा जिले में प्रत्येक वर्ष समाज कल्याण विभाग द्वारा इस तरह के सामूहिक विवाह कराए जाते हैं। विभाग इन विवाहों का सारा खर्च वहन करता है। इस वर्ष कई चरणों में हजारों कन्याओं के विवाह कराए जाने की योजना है।
