Sunday, April 13, 2025
Sunday, April 13, 2025
Homeझारखंडसारंडा जंगल में आईईडी विस्फोट, दो जवान जख्मी: सर्च ऑपरेशन के...

सारंडा जंगल में आईईडी विस्फोट, दो जवान जख्मी: सर्च ऑपरेशन के दौरान हुआ ब्लास्ट, घायलों को एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची – Chaibasa (West Singhbhum) News


घायलों को एयरलिफ्ट कर रांची बेहतर इलाज के लिए लाया गया है। (फाइल)

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान शनिवार को एक बड़ी घटना सामने आई है। जराईकेला थाना क्षेत्र के राधापोडा जंगल में सर्चिंग के दौरान आईईडी विस्फोट में सुरक्षाबल के दो जवान घायल हो गए।

.

घटना उस समय हुई, जब जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग अभियान चला रही थी।

नक्सलियों द्वारा पहले से बिछाए गए आईईडी की चपेट में आने से दोनों जवान घायल हुए। इन्हें एयरलिफ्ट कर रांची बेहतर इलाज के लिए लाया गया है।

नक्सलियों द्वारा पहले से लगे आईईडी को ब्लास्ट करने से यह हादसा हुआ। (फाइल)

माओवादियों के शीर्ष नेता छिपे हैं सारंडा में

दरअसल, माओवादियों के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन, अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहार, चंदन लोहार, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्त सदस्यों के साथ सारंडा में भ्रमणशील है। इसी सूचना पर जवान सर्च ऑपरेशन लगातार चला रहे हैं।

पहले भी इसी स्थान पर हुआ था आईईडी विस्फोट

घायलों में कोबरा 203 बीएन के हेड कांस्टेबल विष्णु सैनी और झारखंड जगुआर के कांस्टेबल सुनील धान शामिल हैं। इन्हें एयरलिफ्ट कर रांची बेहतर इलाज के लिए लाया गया है।

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इससे पहले भी इसी स्थान पर हुए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के जवान घायल हुए थे। क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और नक्सलियों की तलाश जारी है।

——————————————-

ये भी खबर पढ़िए

चाईबासा में आईईडी विस्फोट, CRPF के एसआई शहीद:एक जवान गंभीर रूप से घायल, नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग पर निकली थी टीम

सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट हुआ। (प्रतीकात्मक फोटो)

सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट हुआ। (प्रतीकात्मक फोटो)

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में शनिवार को सीआरपीएफ के एक एसआई सुनील कुमार मंडल शहीद हो गए। जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। सीआरपीएफ 193 बटालियन नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग पर निकली थी और इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ। पढ़िए पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular