Saturday, May 10, 2025
Saturday, May 10, 2025
Homeराशिफलसाल 2025 में पड़ने वाली है भयंकर गर्मी, चारों तरह मचेगा हाहाकार,...

साल 2025 में पड़ने वाली है भयंकर गर्मी, चारों तरह मचेगा हाहाकार, ज्योतिषाचार्य से जाने वजह


Last Updated:

Summer Weather 2025: साल 2025 में भंयकर गर्मी पड़ने के आसार बन रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. अभी से उत्तर भारत के शहरों में लोग गर्मी और लू से परेशान हैं. मौसम विभाग और ज्योतिषाचार्यों…और पढ़ें

साल 2025 में पड़ने वाली है भयंकर गर्मी

हाइलाइट्स

  • साल 2025 में भयंकर गर्मी पड़ने की संभावना है.
  • ज्योतिष के अनुसार सूर्यदेव के कारण गर्मी बढ़ेगी.
  • मूलांक 9 और मंगल ग्रह भी गर्मी बढ़ाएंगे.

साल 2025 कई मामलों में बेहद चौंकाने वाला होने वाला है और उनमें से एक है लगातार बढ़ता तापमान यानी गर्मी का पड़ना. साल 2025 में ऐसी गर्मी पड़ने की आशंका बन रही है, जो पहले कभी नहीं पड़ी हो. अप्रैल के महीने में ही देश के कई राज्यों में गर्मी का कहर शुरू हो चुका है और पारा 40 डिग्री सेल्सियस को भी पार गया है. बताया जा रहा है कि अप्रैल में इस बार इतनी गर्मी पड़ी है कि 79 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है. मौसम विभाग तो कई बार हीटवेव का अलर्ट भी जारी कर चुका है. जब अप्रैल में यह हाल है तो बाकी के महीनों में कैसा हाल रहेगा. ज्योतिषाचार्य राकेश पांडेय से जानते हैं आखिर साल 2025 में इतनी गर्मी क्यों पड़ने वाली है…

राजा और मंत्री स्वयं सूर्यदेव
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, नए विक्रम संवत 2082 के राजा और मंत्री का पद ग्रहों के राजा सूर्यदेव के पास है और यह कालयुक्त संवत्सर है. इस संवत की शुरुआत रविवार के दिन से हुई है इसलिए इस संवत के राजा और मंत्री सूर्य हैं. ज्योतिष में सूर्यदेव को अग्नि तत्व से संबंधित माना जाता है, जिसकी वजह से साल 2025 में भयंकर गर्मी पड़ने के आसार बन रहे हैं. जब राजा और मंत्री अलग अलग होते हैं, तब प्राकृतिक आपदाएं कम देखने को मिलती हैं लेकिन जब राजा और मंत्री का पद एक के पास होता है तब देश में राजनेता निरंकुश, स्वार्थपूर्ण एवं मनमाना आचरण करते हैं. अग्निकाण्ड, भूकंप, बाढ़ आदि प्राकृतिक प्रकोप, सांप्रदायिक हिंसा और जातीय उपद्रव अधिक देखने को मिल सकते हैं. कहीं वर्षा में कमी देखने को मिलेगी तो कहीं भयंकर गर्मी पड़ने के आसार है. लोगों में क्रोध और आवेश के कारण हिंसक घटनाएं अधिक देखने को मिलेंगी.

साल 2025 का मूलांक 9
साल 2025 का मूलांक 9 बन रहा है और मूलांक 9 के स्वामी मंगल ग्रह हैं. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को अग्नि प्रधान ग्रह बताया गया है, जिसकी वजह से साल 2025 में तपिश और भी बढ़ सकती है. साल 2025 में मंगल ग्रह धनपति यानी कोषपति हैं, जिस साल मंगल ग्रह धनपति होते हैं, उस दौरान बाजार में अस्थिरता का माहौल बना रहता है. समय पर वर्षा ना होना और फिर बेमौसम वर्षा होने की संभावना बनी रहती है, जिसकी वजह से फसलों को भारी नुकसान बना रहता है. साथ ही गर्मी भी इतनी हो जाती है, जिससे पूरे देश में अस्थिरता और अनिश्चिता का माहौल बना रहता है.

अतिचारी गुरु तीन बार बदलेंगे चाल
साल 2025 में अतिचारी गुरु 14 मई को मिथुन राशि में गोचर करेंगे और आने वाले 8 साल तक यानी 2032 तक अतिचारी रहने वाले हैं. पिछली बार जब गुरु अतिचारी हुए थे, तब महाभारत का युद्ध, विश्व युद्ध के साथ कई प्राकृतिक आपदाएं देखने को मिली थीं. इस वजह से भी साल 2025 में भयंकर गर्मी पड़ने के आसार बन रहे हैं. सामान्य तौर पर गुरु 12 से 13 महीनों में राशि परिवर्तन कर जाते हैं लेकिन अतिचारी गुरु साल 2025 में तीन बार चाल बदलने वाली है.

दोगुनी होगी साल 2025 में लू
मौसम विभाग के अनुसार, साल 2024 में 536 हीटवेव यानी लू देखने को मिली थी, जो पिछले 14 सालों में सबसे ज्यादा थी लेकिन साल 2025 में हीटवेव 7 अप्रैल से ही शुरू हो गईं. इस साल देश के उत्तर और पश्चिम राज्यों यानी दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में लू की संख्या दोगुनी होने के आशंका बन रही है. विशेषज्ञों के अनुसार, अगर इस साल हीटवेव की संख्या दोगुनी होती है तो साल 2025 अब तक का सबसे गर्म साल रहने वाला है. इस साल पारा 5 डिग्री या उससे अधिक रह सकता है.

homedharm

साल 2025 में पड़ने वाली है भयंकर गर्मी, चारों तरह मचेगा हाहाकार, जाने वजह



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular