Mulank 9 Personality: जिन महिलाओं का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 होता है. मूलांक 9 का स्वामी ग्रह मंगल है. मूलांक 9 की महिलाएं बहुत ही साहसी, सुंदर और आत्मविश्वासी होती हैं. ये खेल-कूद में आगे रहती हैं और हर कार्य को साहस के साथ करती हैं. भोपाल स्थित न्यूमरोलॉजिस्ट रवि पाराशर से जानते हैं मूलांक 9 की महिलाओं के जीवन, स्वभाव, शिक्षा, वैवाहिक जीवन, स्वास्थ्य और सफलता के बारे में विस्तार से.
मूलांक 9 की महिलाओं की खासियत
मूलांक 9 की महिलाएं स्वभाव से अत्यंत साहसी, निडर और आकर्षक होती हैं. इनमें गजब का आत्मविश्वास पाया जाता है. ये महिलाएं खेल-कूद की शौकीन होती हैं और हर प्रतियोगिता में आगे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं. खानपान में ये स्वाद की शौकीन होती हैं, लेकिन अधिक खाने की आदत इनमें नहीं होती. इन्हें किसी से कुछ मांगने की आदत नहीं होती, अगर पास है तो खुशी से खर्च करेंगी नहीं है तो भी संतुष्ट रहेंगी.
भाई-बहनों से खास लगाव
मूलांक 9 की महिलाएं अपने भाई-बहनों के साथ घनिष्ठ संबंध रखती हैं. ये अपने भाई-बहनों की खूब परवाह करती हैं, जिसके चलते उनका स्नेह और सहयोग हमेशा इन्हें मिलता है.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: सोते समय बिस्तर के आसपास भूलकर भी न रखें ये चीजें, छिन जाएगी चैन की नींद !
शिक्षा और करियर
ये महिलाएं पढ़ाई-लिखाई में भी अच्छी होती हैं. इनकी बुद्धि एकाग्र होती है. राजनीति, समाजशास्त्र, चिकित्सा, विधि, पत्रकारिता, अभिनय आदि क्षेत्रों में ये खूब नाम कमाती हैं. ये डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, वैज्ञानिक और उच्च अधिकारी बनती हैं. छोटे पदों से संतुष्ट नहीं होतीं, बल्कि बड़ी जिम्मेदारियों और ऊंचाइयों तक पहुंचने की क्षमता रखती हैं.
वैवाहिक जीवन और संतान सुख
इनकी शादी आमतौर पर 24 से 27 वर्ष की उम्र के बीच होती है. विवाह के बाद इन्हें दो या तीन संतानें होती हैं. ये अपने बच्चों की शिक्षा, अनुशासन और संस्कारों पर विशेष ध्यान देती हैं. बच्चों की कॉपियां चेक करना, टीचरों से संवाद बनाए रखना, यह सब इनकी दिनचर्या का हिस्सा होता है.
पति से संबंध
पति के साथ इनका संबंध बहुत मधुर होता है. ये अपने पति को बेहद प्रेम करती हैं और पूरी सेवा भावना से निभाती हैं. पति भी इनकी बातों को मानता है और विरोध कम ही करता है.
धन, संपत्ति और खर्च
मूलांक 9 की महिलाएं धन की कमी से अधिकतर अछूती रहती हैं. ये जितना कमाती हैं उतना ही खर्च करने में भी विश्वास रखती हैं. इनके जीवन में जमीन-जायदाद, फ्लैट, वाहन आदि का सुख रहता है.
शत्रु, कर्ज और संघर्ष
शत्रु इनसे डरते हैं क्योंकि ये तब तक शांत नहीं बैठतीं जब तक अपने शत्रु को परास्त न कर दें. इनकी बड़ी-बड़ी आंखें जब किसी को घूरती हैं तो सामने वाला भयभीत हो जाता है. लेन-देन में भी ये मजबूत होती हैं. अगर किसी को पैसा दिया है, तो वापस लेना इनकी प्राथमिकता रहती है, भले ही इसके लिए संघर्ष क्यों न करना पड़े.
ये भी पढ़ें- Numerology: दिल की बात किसी से आसानी से शेयर नहीं करतीं इस मूलांक की लड़कियां, पिता से मिलता है विशेष स्नेह!
घरेलू जीवन और संघर्ष
इनके जीवन में सास-ननद, जेठानी आदि से छोटे-मोटे पारिवारिक तनाव बने रहते हैं, लेकिन इनका पति समझदार होता है और माहौल को संभाल लेता है.
उपाय और सलाह
मूलांक 9 की महिलाओं को मूंगा रत्न धारण करना शुभ होता है. इसे दाहिने हाथ की रिंग फिंगर में धारण करना चाहिए. लाल रंग का रुमाल या वस्त्र अपने पास रखना इनके लिए सौभाग्य लाता है.