Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeबिहार'साहसी हैं, मेरा वीडियो वायरल नहीं होगा तो किसका होगा': मंच...

‘साहसी हैं, मेरा वीडियो वायरल नहीं होगा तो किसका होगा’: मंच पर ऑर्केस्ट्रा डांसर के गाल पर नोट सटाया था, DGP ने कहा था- सबक सीखाएं – Bhagalpur News


भागलपुर के गोपालपुर से JDU MLA गोपाल मंडल ने कहा है कि मैं साहसी आदमी हूं, मेरा वीडियो वायरल नहीं होगा, तो किसका होगा। विधायक ने ये बातें बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही। 9 मार्च को ऑर्केस्ट्रा डांसर के गाल पर नोट सटाने व

.

होली से जुड़े कार्यक्रम में अश्लील गाना गाए जाने के सवाल पर गोपाल मंडल ने कहा कि मैं जहां था, वहां चार माइक था, पता नहीं उसमें कौन क्या बोल गया। सिंगर छैला बिहारी ही गाना शुरू किए थे, छैला बिहारी ही बोले तो हम डांस करने लगे, जो कुछ कहा जा रहा है, हम किसी तरह का अश्लील गाना नहीं गाए हैं। इसके बाद जब पत्रकारों ने कहा कि होली के दौरान आपका कई वीडियो वायरल हुआ है तो उन्होंने कहा कि होली में वीडियो वायरल नहीं होगा तब कब होगा?

बिहार में पुलिस पर हुए हमलों पर बोले- हमको तो जानकारी ही नहीं है

बिहार में पिछले कुछ दिनों में पुलिस टीम पर अलग-अलग जिलों में हुए हमलों को लेकर जदयू विधायक ने कहा कि मुझे तो पता ही नहीं है कि ऐसा कब और कहां हुआ है।

गोपाल मंडल से जब पूछा गया कि निशांत कुमार को लेकर कोई कहता है कि उन्हें जदयू में आना चाहिए, कोई कहता है कि नहीं आना चाहिए, जवाब में विधायक ने कहा कि निशांत को तो पार्टी में आना ही चाहिए। उनके आने से पार्टी में मजबूती आएगी। इसमें कोई दो राय नहीं होना चाहिए, उन्हें भला कौन रोकेगा?

जब पत्रकारों ने पूछा कि तेजस्वी यादव का कहना है कि नीतीश कुमार लगातार पीएम मोदी का पैर छू-छू कर उनका मन बढ़ा दिया है, जवाब में गोपाल मंडल ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, गठबंधन के तहत मुख्यमंत्री ने ऐसा किया है। तेजस्वी यादव तो नीतीश कुमार के विरोधी हैं, तो ऐसी बात बोलेंगे ही।

जब पत्रकारों ने दोबारा पूछा कि तेजस्वी यादव पैर पकड़ने वाला मुख्यमंत्री क्यों बताते हैं, तो गोपाल मंडल ने कहा कि तेजस्वी यादव पगला गए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular