केंद्रीय कोयला एवं खनिज राज्य मंत्री सतीश दुबे दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को सिंगरौली पहुंचे। उन्होंने दोपहर में जिले के सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें जिले में चल रही केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की गई।
.
समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सिंगरौली जिला केंद्रीय योजनाओं को लेकर पहले से ही संजीदा है और अच्छा काम कर रहा है। जहां भी कमियां दिखी हैं उसके लिए आज अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने आजीविका मिशन के तहत काम करने वाली महिलाओं और संगठनों से भी मुलाकात की। इस बैठक में राज्य मंत्री राधा सिंह सीधी सिंगरौली सांसद, देवसर और सिंगरौली विधायक के सहित कलेक्टर और एसपी समेत जिले भर के अधिकारी मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक के अलावा केंद्रीय मंत्री ने डीएमएफ की बैठक ली, जिसमें उन्होंने जिले में DMF फंड से चल रहे विकास कार्यों की जानकारी हासिल की। उन्होंने DMF फंड के बारे में कुछ निर्देश अधिकारियों को दिए।
कल एनसीएल हेड क्वार्टर में होने वाली बैठक में होंगे शामिल
केंद्रीय कोयला एवं खनिज राज्य मंत्री का कल का कार्यक्रम एनसीएल हेड क्वार्टर का होगा जहां पर केंद्रीय मंत्री कोयला खनन और उसे हो रहे दुष्प्रभाव की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा जिस तरह से कोयला परिवहन की वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं उसकी भी मॉनिटरिंग कैसे हो इस पर विचार-विमर्श होगा।