सिंगरौली पुलिस ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। जब्त की गई रेत और वाहन की कुल कीमत लगभग 5 लाख 4 हजार रुपए आंकी गई है।
.
सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया के अनुसार, पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि झुन्डीहबा नाला से एक लाल रंग का ट्रैक्टर अवैध रूप से खनन की गई रेत को ले जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को रोका।
चालक ने अपनी पहचान पुष्पराज सिंह (27 वर्ष) के रूप में बताई। जब पुलिस ने रेत परिवहन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज मांगे तो चालक उन्हें प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को जब्त कर थाने ले जाया और आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।