Sunday, April 20, 2025
Sunday, April 20, 2025
Homeमध्य प्रदेशसिंगरौली में उपयंत्री और पंचायत सचिव निलंबित, सरपंच को नोटिस: खमरिया...

सिंगरौली में उपयंत्री और पंचायत सचिव निलंबित, सरपंच को नोटिस: खमरिया में पानी की समस्या पर कलेक्टर ने की कार्रवाई, अब टैंकरों से आपूर्ति शुरू – Singrauli News


सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने चितरंगी क्षेत्र के धर्मदेव टोला में पानी की समस्या को को लेकर कार्रवाई की है। कलेक्टर ने कहा कि खमरिया में पानी की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया। पानी परिवहन में लापरवाही के कारण PHE के उपयंत्री विवेक चौरसिया

.

टैंकरों से पानी की आपूर्ति शुरू

दरअसल, शनिवार को भास्कर ने धर्मदेव टोला में पानी की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए

गोंड और बैगा आदिवासी परिवार को गड्ढे का गंदा पानी पीना पड़ रहा था।

प्रशासन ने तत्काल राहत के लिए टैंकरों से पानी की आपूर्ति शुरू कर दी है।

खमरिया ग्राम पंचायत में पिछले साल भी पानी का संकट था। यहां 25-30 घरों की बस्ती में गोंड और बैगा आदिवासी रहते हैं, जिनकी कुल आबादी लगभग 300 है।

पीएचई विभाग की टीम ने ठीक कराया हैंडपंप

कलेक्टर के निर्देश पर रात में ही पीएचई विभाग की टीम खमरिया गांव पहुंची और बिगड़े हुए हैंडपंप को रात तकरीबन 11 के आसपास ठीक किया गया। आज रविवार सुबह से ग्रामीणों को साफ पानी मिल रहा है। इसके अलावा टैंकरों की व्यवस्था भी पानी के लिए की जा रही है

कलेक्टर के निर्देश पर रात में पीएचई विभाग की टीम ने गांव का हैंडपंप ठीक करवाया।

कलेक्टर के निर्देश पर रात में पीएचई विभाग की टीम ने गांव का हैंडपंप ठीक करवाया।

साफ पानी के लिए तय करना पड़ता था 3 किलोमीटर का सफर

क्षेत्र के सभी हैंडपंप सूख चुके हैं। ग्रामीण झरने का जमा किया हुआ पानी इस्तेमाल कर रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है। साफ पानी के लिए लोगों को 2-3 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इससे पहले न तो ग्राम पंचायत के अधिकारी और न ही जनपद पंचायत के अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान दे रहे थे।

मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

साफ पानी पीने 2 किमी दूर पैदल चलना पड़ता:सिंगरौली में महिलाएं गड्ढे में भरा गंदा पानी से नहाती

सिंगरौली जिले के चितरंगी जनपद की खमरिया ग्राम पंचायत के धर्मदेव टोला में जलसंकट गहरा गया है। डेढ़ सौ लोगों की आबादी वाले इस इलाके में गोंड और बैगा आदिवासी परिवार गड्ढे का गंदा पानी पी रहा है। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular