सिंगरौली में एक महिला की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच में नया मोड़ आया है। निगाही कोयला खदान में काम कर रही सिक्कल प्राइवेट लिमिटेड के एचआर मैनेजर पर लगे आरोप निराधार साबित हुए हैं।
.
घटना 22 मार्च 2025 की है जब हरिश्चंद्र शर्मा नाम के व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ एचआर मैनेजर रंजीत कुमार सिंह के कार्यालय में नौकरी मांगने पहुंचे। महिला ने आरोप लगाया कि मैनेजर ने उनके साथ धक्का-मुक्की और बदतमीजी की। मामले की शिकायत नवानगर थाने में दर्ज कराई गई।
आरोपी लगाने वाली महिला का पति।
एसपी की जांच में आरोपी निराधार
नगर पुलिस अधीक्षक पन्नू परस्ते ने बताया कि प्राथमिक जांच में महिला के आरोप सही नहीं पाए गए। उनका मानना है कि कंपनी पर अनैतिक दबाव बनाने के लिए यह किया गया था।
एचआर मैनेजर रंजीत सिंह का कहना है कि कई लोग नौकरी पाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाते हैं। वे महिलाओं को साथ लाकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं।
गौरतलब है कि सिंगरौली ऊर्जा राजधानी के रूप में जाना जाता है। यहां एनटीपीसी जैसी बड़ी कंपनियां हैं। कोयला खनन और पावर जेनरेशन में रोजगार के पर्याप्त अवसर मौजूद हैं। कुछ लोगों का आरोप है कि स्थानीय लोगों की बजाय बाहरी लोगों को नौकरियां दी जाती हैं।