सिंगरौली जिले के भाजपा कार्यालय में आज दोपहर से जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी और रायसुमारी का दौर शुरू हुआ। पार्टी द्वारा शशांक श्रीवास्तव जो चुनाव अधिकारी हैं। इसके अलावा रामलाल रौतेल जो पर्यवेक्षक बनाकर सिंगरौली पहुंचे हैं।
.
उनके सामने भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों ने अपनी-अपनी बात रखी और रायशुमारी का दौर शुरू हुआ। जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने नेता को जिला अध्यक्ष बनने के लिए भाजपा कार्यालय पहुंचे थे।
यहां पर भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने बताया की सभी कार्यकर्ताओं का अधिकार है कि वह न सिर्फ जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदार बने बल्कि उन्हें पूरा अधिकार है कि वह अपना समर्थन और अपनी राय पार्टी पदाधिकारी और चुनाव अधिकारियों के सामने रखें। इसी के चलते सुबह से यहां कार्यकर्ताओं की भीड़ है। जिले में आए हुए निर्वाचन पर्यवेक्षक को निर्वाचन अधिकारी वन टू वन कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं।