सिंगरौली में रविवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा निकाला गया। नगर निगम हनुमान मंदिर से शुरू हुई यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बैढ़न स्थित हनुमान मंदिर तक पहुंची। शोभायात्रा के दौरान पूरा शहर जय श्री राम और जय हनुमान के जयका
.
यात्रा में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक रामनिवास शाह, देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा।
माजन मोड़ नगर निगम मंदिर में अंजनी तिवारी और प्रवीण तिवारी ने विशाल भंडारा कराया। शहर के अलग-अलग मंदिरों में सुबह से ही पूजा-पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पुराने यातायात तिराहे पर मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया।