Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeपंजाबसिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति को धमकी: निहंग ने कहा-सोशल...

सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति को धमकी: निहंग ने कहा-सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट डाल रहे, नहीं माने तो सबक सिखाएंगे – Jalandhar News


बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति सिंगर रोहनप्रीत सिंह को धमकी मिली है। बाबा बुड्‌ढा दल के निहंग मान सिंह अकाली ने वीडियो जारी कर दोनों को चेतावनी दी है। अकाली ने कहा कि नेहा कक्कड़ अपने पति को पर्दे में रखे। लोगों के सामने आपत्तिजनक हरकतें कर क्या

.

अकाली ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट डालने वालों को पहले प्यार से समझाया जाएगा। दूसरी बार उन्हें सबक सिखाया जाएगा। इसके लिए चाहे हमें जेल ही क्यों न जाना पड़े। हम समाज में किसी तरह की गंदगी नहीं फैलने देंगे।

बाबा बुड्ढा दल के ढाडी तरसेम सिंह मोरांवाली के साथ निहंग मान सिंह अकाली।

निहंग मान सिंह अकाली ने वीडियो में क्या कहा….

निहंग मान सिंह अकाली ने वीडियो जारी कर कहा- अब बारी बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की है। नेहा कक्कड़ तक हमारा संदेश पहुंचा देना कि बीबी अपने पति को पर्दे में रख। तुम लोगों ने पंजाब का बेड़ा गर्क कर दिया। कुछ थोड़ी बहुत शर्म कर लो, तुम लोग क्या चीजें लेकर बैठे हो।

हमने माना कि तुम लोग फिल्मी स्टार और अच्छे सिंगर हो, तो आप कोई अच्छा काम कर लो और सोच भी अपनी अच्छी रखो। आप लोग अपने बच्चों को क्या परोस रहे हो। इस वक्त पंजाब में नशे और अभद्रता के 2 दरिया बह रहे हैं।

अभद्रता परोसने वाले कोई और नहीं बल्कि हमारे खुद के सरदार भाई हैं। मगर, वो लोग असली सरदार नहीं, बल्कि वो इधर-उधर से आकर सरदार बने हैं। जिन्हें पुश्तैनी सरदारी मिली है, वो उसकी इज्जत करते हैं। मुझे लाहौर का दरवाजा कहते हैं। कई लोग हमारी रडार पर हैं, जो सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट डालते हैं।

सभी की तरफ हमारा ध्यान है। सबको एक बार प्यार से समझाया जाएगा, दूसरी बार उन्हें सबक सिखाया जाएगा। हमें जेल जाना मंजूर है, लेकिन हम किसी को भी समाज में गंद नहीं फैलने देंगे।

निहंग मान सिंह अकाली।

निहंग मान सिंह अकाली।

कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर कर चुका प्रदर्शन

पिछले दिनों जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर निहंग मान सिंह अकाली ने दूसरे निहंगों के साथ प्रदर्शन किया था। यहां निहंगों ने कहा कि जो कुल्हड़ पिज्जा कपल की वीडियो वायरल हुई है, उस पर बच्चों का गलत असर पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर इनकी जितनी भी वीडियो है, वह डिलीट कर दें। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो वह अपनी पगड़ी उन्हें वापस कर दे। इसके बाद वह चाहे कैसी भी वीडियो बनाए, हमें कोई आपत्ति नहीं होगी।

मान सिंह अकाली ने कपल को 18 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है। अकाली का कहना है कि अगर पुलिस 18 अक्टूबर तक मामले में कार्रवाई नहीं करती तो, हम कपल का रेस्टोरेंट बंद करेंगे।

कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर प्रदर्शन करते निहंग।

कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर प्रदर्शन करते निहंग।

कौन है निहंग मान सिंह अकाली

मान सिंह अकाली पांचवें तख्त के सिंह बाबा बुड्ढा दल 96 करोड़ी से संबंध रखते हैं, जोकि लोगों की मदद और सोशल मीडिया पर जो सिख लोग अभद्रता और अश्लीलता फैलाते हैं, उनके खिलाफ आवाज उठाने के लिए मशहूर हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मान सिंह अकाली ने अपना नंबर तक जारी किया हुआ है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular