Thursday, May 22, 2025
Thursday, May 22, 2025
Homeमध्य प्रदेशसिंहस्थ कामों के टेंडर, वर्क ऑर्डर जल्द पूरा करें: सीएम बोले-...

सिंहस्थ कामों के टेंडर, वर्क ऑर्डर जल्द पूरा करें: सीएम बोले- बारिश थमते ही तेजी से शुरू करना है काम, टाइमलाइन का ध्यान रखें अफसर – Bhopal News



सिंहस्थ के कामों के लिए बनी मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक लेते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सिंहस्थ के लिए जो भी काम कराए जाने हैं, उनके टेंडर और वर्क ऑर्डर जैसे कामों की प्रक्रिया को बारिश अवधि में हर हाल में पूरा कर लिया जाए, ताकि बरसात खत्म होते ही काम शुरू कराकर टाइमलाइन में पूरे कराए जा सकें। निर्

.

सीएम यादव ने ये बातें सिंहस्थ की मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ 2028 से संबंधित सभी इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्क को जल्द पूर्ण करना आवश्यक है। हर कार्य की समय सीमा निर्धारित कर, गतिविधियां संचालित की जाएं। कार्यालयीन प्रक्रियाओं को वर्षाकाल तक पूर्ण करना करें, जिसमें वर्षाकाल के तुरंत बाद निर्माण प्रक्रिया तत्काल आरंभ की जा सकें।

नगर निगम उज्जैन, विकास प्राधिकरण सहित अन्य निर्माण एजेंसियों में यदि तकनीकी अधिकारी-कर्मचारियों की कमी है तो अन्य विभागों से प्रतिनियुक्ति पर लेकर यह कमी दूर की जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं का रेल से बड़ी संख्या में आवागमन होगा और महाकालेश्वर सहित ओंकारेश्वर और मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर भी श्रद्धालुओं के आवागमन के मुख्य केंद्र रहेंगे। सड़क मार्गों के साथ-साथ रेलवे से बेहतर समन्वय आवश्यक है। इससे क्षेत्र में रेल यातायात को सुगम तथा श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाने में मदद मिलेगी।

तीसरी बैठक में शामिल रहे मंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सिंहस्थ 2028 की मंत्री- मण्डलीय समिति की तीसरी बैठक मंत्रालय में हुई। इस बैठक में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह, खाद्य नागरिका आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत उपस्थित थे।

इन कार्यों पर हुई चर्चा, प्रोग्रेस रिपोर्ट ली

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिंहस्थ 2028 में स्नान व पेयजल, सीवरेज, आवागमन, श्रद्धालुओं के आवास, कानून व्यवस्था, आवश्यक चिकित्सा सुविधा आदि के लिए की जारी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण, पर्यटन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों और उनकी प्रगति की जानकारी प्राप्त की।

बैठक में कान्ह नदी डायवर्जन, 30 किमी घाट निर्माण, क्षिप्रा नदी में निरंतर जल प्रवाह के लिए सिलार खेड़ी सेवर खेड़ी बांध, क्षिप्रा व कान्ह नदी पर बैराजों के निर्माण की स्थिति की जानकारी प्रस्तुत की गई। इंदौर- उज्जैन मार्ग के सिक्स लेन में चौड़ीकरण, इंदौर-उज्जैन वैकल्पिक मार्ग, इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर और महेश्वर में यात्री सुविधाओं के विस्तार सहित अन्य पर्यटन सुविधाओं के निर्माण की स्थिति की भी समीक्षा की गई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular