Monday, January 6, 2025
Monday, January 6, 2025
Homeमध्य प्रदेशसिंहस्थ-2028: चौड़ीकरण की तैयारी, मकानों पर निशान लगाना शुरू - Ujjain...

सिंहस्थ-2028: चौड़ीकरण की तैयारी, मकानों पर निशान लगाना शुरू – Ujjain News



सिंहस्थ-2028 की तैयारियों के चलते शहर के प्रमुख चार मार्गों का चौड़ीकरण भी होना है। इसके साथ ही स्पेशल असिस्टेंस के तहत एक मार्ग का चौड़ीकरण तय है। यह सभी मार्ग शहर के व्ययस्तम व आंतरिक मार्गों में से एक है, जिनके चौड़ीकरण के कार्य के दौरान मार्गों के र

.

सिंहस्थ के लिए चौड़ीकरण होने वाले मार्गों की ड्राइंग-डिजाइन तैयार हो गई है व वर्तमान में हुई एमआईसी की बैठक में इन मार्गों के चौड़ीकरण के लिए टेंडर निकालने की स्वीकृति दे दी है। टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है व जल्द ही चौड़ीकरण के दौरान आने वाले आवासियों, व्यापारिक व धार्मिक स्थलों पर मार्किंग होना शुरू हो जाएगा व कई जगह प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू है।

सिंहस्थ के लिए करीब 30 मार्गों पर चौड़ीकरण होना है, जिनमें से पहले चरण में करीब 5 मार्गों को चुना है। चौड़ीकरण शुरू होने से पहले मकान मालिकों काे सूचना दी जाएगी और निगम द्वारा कुछ समय देते हुए चौड़ीकरण में आने वाले मकान के भाग को खाली व तोड़ने के लिए कहा जाएगा। चौड़ीकरण में 1,335 मकान व 51 धार्मिक स्थल आने वाले है।

चौड़ीकरण में जो मकान पूरे टूटेंगे, केवल उन्हें ही मुआवजा मिलेगा। बाकी जिनके मकान का कुछ भाग चौड़ीकरण में आ रहा है, उनके लिए एफएआर लागू रहेगा। प्रभारी कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव ने बताया कि चौड़ीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। मकानों की मार्किंग होगी व कार्य शुरू होने में अभी एक से दो माह का समय है।

कार्य को शुरू करने से पहले सभी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा कि नागरिकों व क्षेत्रवासियों काे किसी तरह की परेशानी न हो।

जो मकान पूरे टूटेंगे उन्हें मुआवजा देंगे बाकी के लिए एफएआर लागू होगा

वीडी मार्केट, तेलीवाड़ा होते हुए छोटी पुलिया तक मार्ग का चौड़ीकरण लंबाई- 1.80 किमी, वर्तमान चौड़ाई- 6 से 9 मीटर, प्रस्तावित चौड़ाई – 15 मीटर, मकान – 319, धार्मिक स्थल- 11 लागत- 2686 करोड़, अवधि- 24 माह, उद्देश्य- आगर व मक्सी रोड से आने वाले लोगों के लिए मेला क्षेत्र जाने का मुख्य मार्ग होना, मेले के दौरान एकांकी मार्ग व्यवस्था अंतर्गत उपयोगी मार्ग है।

खजूरवाली मस्जिद, अब्दालपुरा, जीवाजीगंज से गणेश चौक तक चौड़ीकरण लंबाई- 0.85 किमी, वर्तमान चौड़ाई- 6 से 8, मीटर प्रस्तावित चौड़ाई- 15 मीटर, व्यवसायिक व रहवासी मकानों की संख्या- 256 धार्मिक स्थल- 10 लागत- 9.80 करोड़ अवधि- 18 माह, उद्देश्य- मुख्य आंतरिक मार्ग, िशप्रा नदी की ओर शहरवासियों की पहुंच हेतु मार्ग।

कोयला फाटक से लेकर कंठाल, छत्री चौक गोपाल मंदिर तक

लंबाई- 1.80 किमी, वर्तमान चौड़ाई- 6 से 10 मीटर, प्रस्तावित चौड़ाई- 15 मीटर व्यवसायिक व रहवासी मकानों की संख्या- 325 धार्मिक स्थल- 11 अवधि- 24 माह, उद्देश्य- श्री महाकालेश्वर सवारी मार्ग का भाग है, आगर रोड से आने वाले यात्रियों के लिए मुख्य मार्ग।

गाड़ी अड्डे चौराहे से वीडी क्लाथ मार्केट, केडी गेट मार्ग होते हुए बड़ी पुलिया तक

लंबाई- 2.25 किमी, वर्तमान चौड़ाई- 6 से 10 मीटर, अलग-अलग भाग में प्रस्तावित चौड़ाई- 18 मीटर, चौड़ीकरण में आ रहे व्यवसायिक व रहवासी मकानों की संख्या- 435 धार्मिक स्थल- 19 चौड़ीकरण में लागत- 32.00 करोड़, अवधि – 24 माह चौड़ीकरण का उद्देश्य- आगर व मक्सी रोड से आने वाले लोगों के लिए मेला क्षेत्र जाने का मुख्य मार्ग होना, मंगलनाथ क्षेत्र के साधु-संतों स्नान के लिए प्रस्थान में उपयोग मार्ग होने के चलते।

गदा पुलिया से लालपुल तक चौड़ीकरण: यह पूरे मार्ग में चौड़ीकरण होना है, जो कि स्पेशल असिस्टेंस मद से हो रहा है। इसमें अलग-अलग भागों पर प्रस्तावित चौड़ाई अलग है। कहीं 15 मी., 18 मी. तो कहीं 20 मीटर की चौड़ाई प्रस्तावित है, जिसके लिए मार्किंग शुरू हो गई है। (नोट- चौड़ीकरण में मकानों की संख्या जो बताई है, उनके पूरा हिस्सा नहीं आ रहा। रोड की चौड़ाई के अनुसार मकान का कुछ भाग आएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular