Last Updated:
Aaj Ka Rashifal: आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए मिला-जुला रहेगा. करियर में थोड़ी समस्या हो सकती है, लेकिन आर्थिक दृष्टिकोण से लाभ होगा. लव लाइफ और शिक्षा में भी अच्छे परिणाम मिलेंगे, हालांकि स्वास्थ्य में…और पढ़ें
प्रतीकात्मक
हाइलाइट्स
- सिंह राशि के जातकों को पेट संबंधित समस्या हो सकती है.
- आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से शुभ रहेगा.
- करियर में मिला जुला परिणाम मिल सकता है.
आज का राशिफल: प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह, नक्षत्र, तिथि और योग के हिसाब से पड़ता है. कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं. ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन वैसाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी उपरांत द्वादशी तिथि है. आज शतभिषा और पूर्वांभाद्रपद नक्षत्र भी हैं. साथ ही आज ब्रह्म और इंद्र योग भी रहेगा. चंद्रमा कुंभ के बाद मीन राशि में संचार करेगा. आइए जानते हैं पलामू के ज्योतिषाचार्य से कि आज का दिन सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा.
पलामू जिले के मेदिनीनगर चर्च रोड स्थित ज्योतिषाचार्य संकेत श्रवण ने लोकल18 से बातचीत में बताया कि आज का दिन जातकों के लिए अच्छा रहेगा. हालांकि, पेट संबंधित समस्या हो सकती है और हल्की-फुल्की टेंशन भी हो सकती है.
करियर
करियर के दृष्टिकोण से आज का दिन मिला-जुला रहेगा. आज कोई कार्य लंबित हो सकता है और ऑफिस की राजनीति के शिकार भी हो सकते हैं, जिससे समस्या बढ़ सकती है.
आर्थिक स्थिति
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन शुभ रहेगा. आज जातकों को निवेश करने में दोगुना लाभ हो सकता है. इसके साथ ही बड़ी डील का भी लाभ मिल सकता है. आज नए प्रोजेक्ट मिलने की संभावना भी है.
लव लाइफ
लव लाइफ के दृष्टिकोण से आज का दिन शुभ रहेगा. आज अपने पार्टनर के साथ खुलकर बातचीत करें. एक-दूसरे की भावनाओं को समझने से रिश्ते मजबूत होंगे.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के मामले में आज का दिन मिला-जुला रहेगा. पेट संबंधित समस्या हो सकती है और पेट में दर्द की समस्या आ सकती है. इसके अलावा बुखार भी हो सकता है. सेहत के प्रति सतर्क रहना जरूरी है.
शिक्षा
शिक्षा के लिहाज से आज का दिन बेहद खास रहेगा. छात्र पढ़ाई में मन लगाएंगे और परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.