Last Updated:
Aaj Ka Rashifal: आज का राशिफल सिंह राशि वालों के लिए मिला-जुला रहेगा. लव लाइफ में शुभ संकेत हैं, लेकिन वाणी पर नियंत्रण रखना जरूरी है. करियर में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा, स्वास्थ्य में सावधानी बरतें. आर्थिक स…और पढ़ें
प्रतीकात्मक
हाइलाइट्स
- सिंह राशि के जातकों के लिए मिला-जुला दिन रहेगा.
- लव लाइफ में सतर्कता बरतें, वाणी पर नियंत्रण रखें.
- आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, रुका हुआ धन प्राप्त होगा.
आज का राशिफल. ग्रहों की चाल और स्थित हमेशा बदलते रहती है. जिसका प्रभाव हमारे जीवन पर भी पड़ता है. ऐसे में सिंह राशि वालों के लिए ग्रहों की चाल आज के दिन बेहद खास है. जहां की सिंह राशि के जातकों के लिए आज के दिन मिला-जुला फल के साथ रहेगा. आज के दिन उन्हें सावधानी बरतनी होगी. तो आइए ज्योतिष आचार्य से जानते है आज के दिन जातकों के लिए कैसा होने वाला है.
पलामू जिले के मेदिनीनगर चर्च रोड स्थित ज्योतिष आचार्य संकेत श्रवण ने लोकल18 को बताया कि आज का दिन लव लाइफ में मामले में शुभ रहेगा. आज के दिन वो लंबी दूरी की यात्रा पर निकल सकते हैं. क्योंकि आज के दिन चंद्रमा पंचम भाव में गोचर कर रहे हैं. जिस कारण आज का दिन रमणीक स्थान पर घूमने का पूरा योग बना हुआ है. लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है. खतरे वाले स्थान से दूर रहने की आवश्यकता है.
करियर
करियर के लिहाज से आज का दिन मिला जुला रहेगा. आज के दिन अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. आज के दिन सम्मान और अलंकरण प्राप्त होने की संभावना है. लेकिन सावधानी बरतना भी जरूरी है. बाकी करियर के मामले में आज का दिन अनुकूल है.
लव लाइफ
आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लव लाइफ में अच्छा है. लेकिन अपने वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. आज के दिन सतर्कता बरतें. चूंकि हल्की सी गलती से रिश्तों में खटास आ सकती है.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ है. लेकिन आज यात्रा के योग हैं. जिससे थोड़ी परेशानी आ सकती है. ऐसे में किसी खतरे वाले स्थान पर जाने से परहेज करें. अन्यथा जा रहे हैं तो सावधानी जरूर बरतें.
आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति के मामले में सिंह राशि के जातकों का दिन आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी. आज के दिन उन्हें रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. जिसके बाद उस धन का प्रयोग किसी अच्छे काम के लिए हो सकता है.
शिक्षा
शिक्षा के मामले में आज का दिन शुभ है. जहां की विद्यार्थियों को सफलता मिलने की पूरी संभावना है. आज के दिन विद्यार्थियों के लिए अति श्रेष्ठ योग है. आज के दिन पढ़ाई में मन लगेगा. परीक्षा में भी सफलता मिलेगी.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.