भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन खरगोन के सहयोग से जिले में 200 सिक्योरिटी गार्ड व 100 सुपरवाइजर पद पर भर्ती चल रही है।
.
सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच भर्ती कर रही है। जिले में 86 युवाओं का चयन हुआ है। शिविर में स्नातक व बीटेक डिग्री के युवा भी पहुंच रहे हैं।
गुरुवार को खरगोन जनपद में सुबह 11 से शिविर लगा। 80 से ज्यादा युवाओं ने आवेदक पहुंचे। इसमें हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी के अलावा एनसीसी, स्नातक के अलावा डिप्लोमा डिग्रीधारी आवेदक भी शामिल हैं।
2 दिसंबर से ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। कंपनी विभिन्न स्मारक, वित्त संस्थाओं में सुरक्षा के लिए पोस्टिंग करेगी। ज्यादातर युवा हाइट की वजह से बाहर हो रहे हैं।
जिले में 200 से ज्यादा आवेदन आए
भर्ती आधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया पाठक ने बताया जिले में 200 से ज्यादा आवेदन आए हैं। अब तक 86 युवाओं का सिलेक्शन हुआ है। सभी की एक महीने की ट्रेनिंग होगी। उसके बाद योग्यता के हिसाब पोस्ट मिलेगी।
खरगोन जिले की युवाओं के लिए 100 पोस्ट पर भर्ती करना अभी बाकी है। ज्यादातर युवा कम ऊंचाई के कारण बाहर हो रहे हैं।