देवास के रेवाबाग क्षेत्र में अज्ञात आरोपी ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान राजेश उर्फ भूरा के रूप में हुई है। वो रेवाबाग के पास किसी किराए के मकान में रहता था।
.
घटना सोमवार रात की है। राजेश सिगरेट खरीदने किराना दुकान गया था। वहां किसी विवाद को लेकर आरोपी ने उसे चाकू मार दिया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया।
तीन-चार चाकू के मिले घाव प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे इंदौर रेफर किया गया। इंदौर में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के शरीर पर तीन-चार चाकू के घाव पाए गए।
अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी दिशेष अग्रवाल और नाहर दरवाजा थाना प्रभारी मंजू यादव मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है।