इंतेजार हैदर | सिद्धार्थनगरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाए जा रहे ‘आपरेशन क्लीन’ के तहत सिद्धार्थनगर में वाहनों की नीलामी की गई। एसपी डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश पर यह कार्रवाई की गई।
थाना शिवनगर डिड़ई परिसर में नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई। इसमें 6 लावारिस मोटरसाइकिल, एक मुकदमाती टैम्पो और दो मोटरसाइकिल शामिल थीं। एक मोटरसाइकिल धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज की गई थी।

नीलामी की प्रक्रिया एएसपी सिद्धार्थ के निर्देशन में गठित कमेटी ने संपन्न कराई। कमेटी में उपजिलाधिकारी बांसी शशांक शेखर राय, क्षेत्राधिकारी बांसी मयंक द्विवेदी और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार शामिल थे।
नीलामी से प्राप्त कुल धनराशि जीएसटी सहित 1,55,170 रुपए है। यह राशि राजकीय कोषागार में जमा की जाएगी।