इंतेजार हैदर | सिद्धार्थनगर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिद्धार्थनगर के गोल्हौरा थाना क्षेत्र रमटिकरा गांव के बाहर मोड़ पर शुक्रवार देर शाम एक और स्वर्ण व्यवसायी की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या दी। बाइक की डिक्की तोड़ कर जेवर लूट लिया। बाइक से गिरने की वजह से उसके बड़े भाई को भी चोट आई है। एक हफ्ते के अंदर एक और स्वर्ण व्यवसायी की हत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है।
गोल्हौरा थाना क्षेत्र के रमटिकरा गांव निवासी प्रभंजन वर्मा पुत्र अनिल कुमार वर्मा की गोल्हौरा चौराहे पर आभूषण की दुकान है। वह देर शाम गए करीब सात बजे बाइक से बड़े भाई आशीष के साथ अपने गांव रमटिकरा वापस जा रहा था। गांव के पास बाहरी मोड़ पर पहुंचा ही था कि एक बाइक पर सवार चार नकाब पोश बदमाशों ने उसे गोली मार दी। दो गोलियां उसकी पीठ पर लगीं, जिससे वह वहीं गिर गया। गोली की आवाज सुन कर ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। मौके पर कारतूस के दो खोखे पड़े मिले।

यह फोटो मृतक प्रभंजन वर्मा की है।
इससे पहले 6 अप्रैल को हुई थी एक ज्वेलर की हत्या बताया जा रहा है कि बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखा जेवर भी लूट लिया। परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच ने जुट गई है, इससे पहले 6 अप्रैल को मोहाना थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के चैनपुर पूरब टोला निवासी युवा स्वर्ण व्यवसायी सुनील वर्मा की हत्या कर दी गई थी, उसका अधजला शव खेत में मिला था।
शुक्रवार शाम को थाना गोल्हौरा क्षेत्रांतर्गत स्वर्ण व्यवसायी को मोटर साइकिल सवार चार व्यक्तियो द्वारा गोली मारने के घटनास्थल का एसपी डॉ अभिषेक महाजन ने निरीक्षण किया। इस घटना के खुलासे हेतु गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व क्षेत्राधिकारी इटवा, थाना इंचार्ज गोल्हौरा एसओजी व फोरेंसिक टीम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

मृतक के भाई आशीष ने बताया- हम लोग अपनी दुकान से घर पर जा रहे थे। तभी हुआ था हमला।
मेरे भाई को लगी दो गोली मृतक के भाई आशीष ने बताया- हम लोग अपनी दुकान से घर पर जा रहे थे। जैसे ही चौराहे से थोड़ा आगे निकले, उसके बाद रास्ते में एक बाइक से चार अज्ञात बदमाश आ गए। वो हमारा पीछा कर रहे थे। पीछा करने के बाद जैसे ही हम गांव के बगल में पहुंचे है। खड़ंजे पर जा रहे थे। उन लोगों ने छोटे भाई के ऊपर फायरिंग कर दी। दो गोली उसको मारे है। उसके बाद मुझसे हाथापाई हुई है। फिर वो लोग रिटर्न जिस रास्ते से आए थे उसी रास्ते से चले गए।
मेरे साथ बदमाशों की हाथापाई भी हुई हमारे पास डिक्की में आभूषण थे। उसको वो लोग लेकर गए। हमारी पूरे गांव में या क्षेत्र में किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है। घटना के बाद हम अपने भाई को लेकर गांव में हल्ला किए। दो तीन लोगों को भेजे हल्ला करने के लिए। उसके बाद कुछ लोग आए फिर हम लेकर इधर आए। रास्ते में पता नहीं कब मेरे भाई की मौत हो गई। यहां मेडिकल कॉलेज लाने पर डॉक्टर ने जवाब दे दिया। मेरे भाई को दो गोली है। मेरे साथ बदमाशों की हाथापाई हुई है।
एसपी अभिषेक महाजन ने बताया – गोल्हौरा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक प्रभजन वर्मा आभूषण व्यापारी है। ये अपने भाई आशीष के साथ सुनार की दुकान चलाते है। वहां से वापस आ रहे थे। रास्ते में चार नकाबपोश पीछे से एक बाइक पर आए है। इनके भाई के द्वारा बताया गया है। उन्होंने तीन फायर इन पर किए हैं। जिससे घायल हो गए। उसके बाद ये अपने भाई को यहां जिला अस्पताल लेकर आए है। जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। इसके खुलासे के लिए हमने तीन टीम बना दी है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शोहरतगढ़ विधायक ने कहा- जल्द होगी गिरफ्तारी शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया- गोल्हौरा थाना क्षेत्र के रमटिकरा में हमारे स्वर्णकार समाज के सर्राफा व्यापारी प्रभंजन वर्मा की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे की है, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया।
मैंने मृतक के भाई आशीष वर्मा से बात की और उनका दुःख साझा किया। इसके बाद मैंने जिले के कप्तान डॉ. अभिषेक महाजन से संपर्क कर त्वरित और कठोर से कठोर कार्रवाई वो (इनकाउंटर ही क्यों ना हो) को आदेशित किया, पुलिस कप्तान ने आश्वासन दिया है कि अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
यह लड़ाई सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे उतर प्रदेश की है! एक निर्दोष युवक, 22-23 वर्षीय प्रभंजन वर्मा, की नृशंस हत्या कर दी गई। हम यह अन्याय सहन नहीं करेंगे! अपराध और आतंक फैलाने वालों के खिलाफ अब आर-पार की लड़ाई होगी। ऐसे दरिंदों को उतर प्रदेश में रहने का कोई हक़ नहीं है! हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम सज़ा दी जाए। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और ऐसे अपराध करने वाले अपराधी को योगी सरकार में बख्शा नहीं जाएगा।
मैं व्यक्तिगत रूप से इस मामले की निगरानी कर रहा हूं और जब तक दोषी को कड़ी से कड़ी सजा या एनकाउंटर नहीं मिलता, चैन से नहीं बैठूंगा! इस परिवार के लिए न्याय दिलाने की लड़ाई मेरी भी लड़ाई है, और जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा, मैं पीछे नहीं हटूंगा। समाज की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है और मैं अपने समाज के हर व्यक्ति के साथ खड़ा हूं। पीड़ित परिवार के साथ हर कदम पर खड़ा हूं। न्याय की यह लड़ाई हम जीतकर रहेंगे!