Saturday, April 26, 2025
Saturday, April 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर में मां वटवासिनी का दीपोत्सव: देवी जागरण में उमड़ा भक्ति...

सिद्धार्थनगर में मां वटवासिनी का दीपोत्सव: देवी जागरण में उमड़ा भक्ति का जनसैलाब, भव्य झांकियां रही मुख्य आकर्षण – Siddharthnagar News


शारदीय नवरात्रि के पंचमी पर मां वटवासिनी गालापुर महाकाली मंदिर में दीपोत्सव, देवी जागरण और फलाहार कार्यक्रम श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही, कमिश्नर

.

भक्ति का माहौल भगवती जागरण का प्रारंभ मां की पूजा और गणेश वंदना से हुआ। भजन गायकों ने विभिन्न भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम में श्रवण सुल्तानपुरी, अंशिका लहरी, अजय उजाला, अमरमणि और राजन पाण्डेय रत्न जैसे कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। भक्ति गीतों के साथ श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे और जयकारे लगाते नजर आए।

श्रवण सुल्तानपुरी के द्वारा गाए गए भजनों ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। “हे वटवासिनी मैया तोहर जय जयकार बा”, “गर्व से कहो हम हिंदू हैं”, “बम बम बोल रहा है काशी” जैसे भजनों ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंशिका लहरी ने भी अपने भजनों से श्रद्धालुओं का मन जीत लिया।

झांकियों का आकर्षण अनिल चंद्रा ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत महिषासुर वध, मां शेरावाली, गणेश जी, मां काली, और राधा कृष्ण जी की भव्य झांकियां कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं। नृत्य और झांकियों के माध्यम से श्रद्धालु थिरकते रहे और भक्ति का आनंद लिया। इस कार्यक्रम में संगीत का समागम भी देखने को मिला। ढोलक पर अयोध्या प्रसाद, कीबोर्ड पर निलेश, ऑक्टोपैड पर सुफल और साउंड पर रंजीत और दिलीप जैसे कलाकारों ने अपने वाद्ययंत्रों से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

कलाकारों का सम्मान पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम के समापन पर सभी कलाकारों को अंगवस्त्र और माता की चुनरी भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंजता रहा, जिससे सभी श्रद्धालुओं ने इस पर्व का भरपूर आनंद लिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular