नेपाल में हो रही बारिश के कारण दो दिनों से भनवापुर ब्लाक क्षेत्र से होकर जाने वाली राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर को देख किसान काफी चिंतित व भयभीत नजर आ रहे थे। सोमवार को एका-एक घटे राप्ती के जल स्तर को देख किसानों ने राहत की सांस ली। क्षेत्र को लोगों ने
.
पूरी तरह बाढ़ का पानी खत्म हो गया
भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के पप्पू यादव, नसीम अहमद, मुकेश कुमार, प्रदीप, रमेश गुप्ता आदि ने बताया कि पिछले चार दिनों से बढ़ रहे राप्ती के जल स्तर को देख अपने फसलों को लेकर चिंता सता रही थी। क्षेत्र के दर्जनों गांवों के करीब सैकड़ों बीघा धान की खड़ी फसल तीसरी बार बाढ़ में डूब गई थीं। रविवार को देर शाम में घटे जलस्तर के बाद सोमवार को पूरी तरह बाढ़ का पानी खत्म हो गया है। बाढ़ में डूबी फसल पूरी तरह सुरक्षित है। अब उम्मीद है कि दो बार से राप्ती का कहर झेल चुकी धान की बची हुई फसलों का उपज मिल सकता है।