इंतेजार हैदर | सिद्धार्थनगर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वार्षिकोत्सव में नाचने स्कूल के बच्चे।
सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत इटवा स्थित कम्पोजिट विद्यालय अमौना में शनिवार को शारदा संगोष्ठी और वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभासद राम अनुज उपाध्याय और राधेश्याम उपाध्याय ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. इमरान ने कहा कि बच्चों को बेहतर मंच मिल सके, इसलिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। साथ ही विद्यालय में बच्चों का ठहराव और शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित होता है।

बच्चों को पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें दौड़, कब्बडी, लेखन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामान्य ज्ञान और मेहंदी शामिल थीं। प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विशेष रूप से स्कूल से बाहर के बच्चों और उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सभासद राम अनुज उपाध्याय, जगदीश गौतम, राधेश्याम, सीताराम उपाध्याय, राम प्रकाश, अनीता देवी, निशा, रीतू मौर्या, विजय लक्ष्मी तिवारी, पवन कुमार सहित कई अभिभावक मौजूद रहे।