Tuesday, March 25, 2025
Tuesday, March 25, 2025
Homeदेशसिब्बल बोले- INDIA सार्वजनिक मंच पर ब्लॉक रहे, अनब्लॉक नहीं: विपक्ष...

सिब्बल बोले- INDIA सार्वजनिक मंच पर ब्लॉक रहे, अनब्लॉक नहीं: विपक्ष को एकजुट रहना होगा, देशहित से जुड़े मुद्दों में एक राय हो


नई दिल्ली8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिब्बल ने यह बयान पिछले कुछ महीनों में INDIA गुट में पड़ी फूट को लेकर दिया। दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और आप पार्टी ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे।

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने विपक्षी गठबंधन INDIA के रवैये पर सवाल उठाए। सिब्बल ने कहा INDIA को सार्वजनिक मंच पर ब्लॉक (गुट) के रूप में दिखना चाहिए न कि अनब्लॉक होना चाहिए।

INDIA गुट में शामिल सभी विपक्षी दलों को एकजुट रहना ही होगा। भविष्य के लिए एक बेहतर नीति, वैचारिक रूपरेखा और कार्यक्रम की आवश्यकता है। देशहित से जुड़े मुद्दों में एक राय होनी चाहिए।

सिब्बल ने यह बयान पिछले कुछ महीनों में INDIA गुट में पड़ी फूट को लेकर दिया। दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और आप पार्टी ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे।

लोकसभा चुनावों के बाद भाजपा के बढ़ते प्रभाव और हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में चुनाव जीतने के लिए विपक्षी ब्लॉक में एकजुटता की कमी सामने आई थी।

सिब्बल ने कहा- एक सिस्टम की जरूरत, तभी यह आगे बढ़ेगा न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में सिब्बल ने कहा- मैं राज्य स्तर या राष्ट्रीय स्तर की बात नहीं कर रहा हूं। देश हित के मुद्दों पर जिस तरह से विचार किया जाता है, उसमें सामंजस्य होना चाहिए।

इसके लिए एक सिस्टम बनाना होगा, INDIA ब्लॉक के प्रवक्ता इन बातों को आगे रखें। जब तक ऐसा नहीं होगा मुझे नहीं लगता कि यह बहुत प्रभावी ढंग से आगे बढ़ सकता है।

सिब्बल बोले- वक्फ बिल पर NDA दलों का रुख देखना होगा संसद के चल रहे बजट सत्र के दौरान पेश किए जा सकने वाले वक्फ (संशोधन) विधेयक और विपक्ष के विकल्पों के बारे में पूछे जाने पर, सिब्बल ने कहा कि हमें यह देखना होगा कि NDA में शामिल बाकी दल इस मामले में क्या करने को तैयार हैं, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास बहुमत नहीं है।

सिब्बल ने आगे कहा कहा कि बिहार में चुनाव होने वाले हैं। मुझे लगता है कि अगर वे विधेयक पेश करते हैं, तो उन्हें चिंता हो सकती है कि बिहार में चुनाव प्रक्रिया पर इसका क्या असर हो सकता है। फिलहाल हमें इंतजार करना होगा। देखते हैं आगे क्या होता है। हालांकि अगर विधेयक पारित हो जाता है, तो इसे चुनौती देने वालों के पास विकल्प उपलब्ध हैं।

ये खबर भी पढ़ें…

बीजेपी को 240 सीटों पर समेटने वाला INDIA अलायंस क्या अब टूटेगा; इसके इम्पैक्ट पर वो सबकुछ जो जानना जरूरी है

18 जुलाई 2023 को बेंगलुरु में कांग्रेस, TMC, SP और AAP जैसी 26 पार्टियों ने गठबंधन किया। नाम रखा- ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस’ यानी INDIA। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अलायंस का अध्यक्ष बनाया गया। मकसद 2024 लोकसभा चुनाव में BJP को सत्ता से बाहर करना था। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular