बिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गंभीर लापरवाही सामने आई है। अस्पताल में कविता नाम की मरीज की जगह गिरिजा को एबॉर्शन का इंजेक्शन लगा दिया गया। इस मामले में कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए डीन से 48 घंटों के अंदर रिपोर्ट मांगी है।
.
इसी के साथ सीपत में 5 साल पहले बने 100 बेड के अस्पताल की स्थिति की जांच के लिए 5 अधिकारियों की टीम बनाई गई है। यह अस्पताल बिना इस्तेमाल के खंडहर में तब्दील हो गया है। टीएल बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर डिप्टी कलेक्टर अरुण खलखो को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।
बैठक में नगर निगम आयुक्त समेत विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई शुरू की है। पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी में 4.6 करोड़ रुपए से बने छात्रावास भवन में दरारें आने के मामले में भी गृह निर्माण मंडल के दो कार्यपालन अभियंताओं से दो दिन में रिपोर्ट मांगी गई है।
163 लोगों को नोटिस जारी किए गए
निस्तारी भूमि को निजी भूमि में बदलने के मामले में भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कोटा तहसील में 507 में से 163 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। बेलगहना में 1545 में से 862 और रतनपुर में 210 में से 196 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर नोटिस जारी किए जा रहे हैं। तखतपुर, मस्तूरी और बिल्हा के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को भी इसी तरह की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
कृषि विभाग के 4 एसएडीओ को नोटिस
कलेक्टर ने बैठक में एग्रीस्टेक योजना के तहत किसान पंजीयन में ढिलाई बरतने पर कलेक्टर ने जिले के सभी चारों विकासखंड के एसएडीओ को शो कॉज नोटिस जारी किए। जिन एसएडीओ को नोटिस जारी किया गया है, उनमें बिल्हा एसएडीओ आरएस गौतम, तखतपुर एसएडीओ एके सत्यपाल, मस्तुरी एसएडीओ एके आहिरे और कोटा एसएडीओ रामावतार साहू शामिल हैं।
चारों अफसरों को चेतावनी दी गई है कि तीन दिन में पंजीयन में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने पर निलंबन की कार्रवाई भी की जा सकती है।
आगजनी से निपटने अलर्ट जारी
गर्मी में आगजनी की आकस्मिक घटना होने पर इससे निबटने के लिए कलेक्टर ने अग्निशमन, पुलिस और बिजली विभाग को सतर्क किया है। जंगलों में आग से निबटने वन विभाग और शहरी क्षेत्र में होम गार्ड्स, नगर निगम की दमकलों को चौबीसों घंटों मुस्तैद रहने को कहा गया है। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, डीएफओ सत्यदेव शर्मा, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।