सिरसा से पंजाब के बठिंडा में शादीशुदा युवती को ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया और मारपीट कर घर से निकाल दिया। खास बात यह कि शादी के एक माह बाद ही विवाहिता का पति ऑस्ट्रेलिया चला गया। अब पति धमकी दे रहा है कि वह दूसरी शादी कर लेगा। महिला था
.
जानकारी के अनुसार जिला के गांव टप्पी निवासी मंजू रानी की शादी 15 जनवरी 2023 को पंजाब के बठिंडा जिला के गांव घंडाबन्ना निवासी सुखदीप से हुई थी। शादी में मंजू रानी के घरवालों ने 50 लाख रुपए का खर्चा किया। पुलिस को दी शिकायत में मंजू ने बताया है कि 8 फरवरी 2023 को उसका पति खुशदीप ऑस्ट्रेलिया चला गया। खुशदीप ने उसे जल्द ही ऑस्ट्रेलिया बुलाने का वादा किया।
ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद रची साजिश
मंजू का कहना है कि पति ने ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद अपनी मां ऊषा रानी के साथ मिलकर साजिश रचनी शुरू कर दी। इसके तहत सास ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। खुशदीप ने भी उसे ऑस्ट्रेलिया बुलाने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि अगर अपने घरवालों से दहेज लेकर न आई तो वह दूसरी शादी कर लेगा। सास भी मंजू से कहने लगी की कि हम तेरे से तलाक ले लेंगे और खुशदीप की दूसरी शादी करेंगे।
मारपीट कर घर से निकाला
पति व सास ने मंजू को दहेज व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 2 मई 2024 को सास ने मंजू से दहेज को लेकर मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। सास ने धमकी दी कि अगर तू मायके से नकद रुपये नहीं लेकर आई तो तुम्हें नहीं बसाएंगे। इसके बाद मंजू अपने मायके टप्पी आ गई। इसके बाद मायके वाले पंचायत लेकर मंजू के ससुराल गए तो सास ने एक न सुनी और पंचायत को बेइज्जत करके घर से निकाल दिया।
जांच में भी शामिल नहीं हुए आरोपी
इसके बाद मंजू ने पति व सास के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दी। महिला थाना पुलिस ने आरोपियों को नोटिस जारी कर तलब किया,लेकिन आरोपी जांच में शामिल होने नहीं आए। महिला थाना डबवाली पुलिस का कहना है कि आरोपी पति व सास के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए,323, 506 व 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर की गई है।