Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeहरियाणासिरसा में आज नीट परीक्षा: 5 सेंटरों पर 2038 विद्यार्थी देंगे...

सिरसा में आज नीट परीक्षा: 5 सेंटरों पर 2038 विद्यार्थी देंगे पेपर, एक घंटा पहले होगी एंट्री, इलेक्ट्रिक सामान, गहनें पर होगी पाबंदी – Sirsa News


नेशनल कालेज, जहां पर आज नीट परीक्षा होनी है।

सिरसा जिले में आज 4 मई को नीट परीक्षा होनी है। इसके लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सेंटरों पर 2038 अभ्यर्थी नीट परीक्षा देंगे। इस नीट परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रहेगा और दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए यह समय 2 बजे से 6 बजे तक रहे

.

परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रिक डिवाइस गैजेट, मोबाइल फोन आदि के इस्तेमाल पर भी पाबंदी रहेगी। इसके अलावा कोई भी गहने जैसे अंगूठी, कड़ा, कान के बूंदे, नाक की लौंग, गले का हार, बिल्ला, वस्त्र सज्जा पुष्प या पिन आदि। कलाई घड़ी, ब्रेसलेट, कैमरा, खाद्य वस्तु, मेटेलिक आइटम, पानी की बोतल आदि अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है।

इसे देखते हुए प्रशासन ने जिले में सेंटरों के आसपास एरिया में धारा 163 लागू कर दी है। इसके अनुसार सेंटरों के 200 मीटर के दायरे में हथियार लेकर जाना, बिना पहचान पत्र के किसी भी अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। पुलिस और सेंटरों पर ड्यूटी के लिए शिक्षक जल्द ही पहुंचना शुरू होंगे।

सिरसा के एसपी डा. मयंक गुप्ता।

सेंटरों के 500 मीटर दायरे में दुकान व कोचिंग सेंटर रहेंगे बंद

परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में फोटोस्टेट की दुकानें और कोचिंग सेंटर भी बंद रहेंगे। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में वाहन पार्किंग पर भी प्रतिबंध रहेगा। सेंटरों के 200 मीटर दायरे में लाउडस्पीकर के प्रयोग की भी अनुमति नहीं होगी। आदेश की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश 4 मई को परीक्षा समाप्ति तक प्रभावी रहेंगे।

इन संस्थानों में आज शैक्षणिक कक्षाएं रहेंगी स्थगित

इन परीक्षा केंद्र वाले शिक्षण संस्थानों में शनिवार को सभी शैक्षणिक कक्षाएं स्थगित रहेंगी। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा, राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय प्रथम व द्वितीय तथा राजकीय महिला कॉलेज सिरसा में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसके चलते शनिवार को यहां कक्षाएं स्थगित रहेंगी।

अधीक्षक व ऑब्जर्वर स्वयं होंगे जिम्मेवार परीक्षा

केंद्र में किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल फोन या अनावश्यक वस्तु नही होना चाहिए। यदि परीक्षा के दौरान किसी पर्यवेक्षक के पास मोबाइल फोन मिलता है तो ड्यूटी पर तैनात अधीक्षक व ऑब्जर्वर स्वयं जिम्मेवार होंगे। नकलचियों पर निगरानी रहेगी। सेंटर के भवनों की छतों के ऊपर पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी, ताकि दूर तक दिखाई दे सकें।

कोई भी स्थान नहीं छोड़ेंगे

सिरसा के एसपी डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि परीक्षा समाप्ति तक कोई भी पुलिस कर्मचारी-अधिकारी अपने डयूटी स्थान को नहीं छोडेंगे यदि कोई कर्मचारी ड्यूटी के दौरान नदारद पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular