सिरसा में सांगवान चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक शाखा में लगी आग।
सिरसा में सांगवान चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक शाखा में अचानक आग लग गई। जब बैंक के बाहर धुआं निकलता देखा तो पास के निजी मॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने बाहर आकर देखा। तभी बैंक के अंदर आग लगने की भनक लगी। इसके बाद कर्मचारी ने दमकल विभाग को सूचना।
.
हालांकि, दमकल विभाग की टीम भी करीब आधे घंटे की देरी से पहुंची। तब तक बैंक में आग फैल गई और बैंक के अंदर रखे कंप्यूटर, इलेक्ट्रिक उपकरण, कुर्सी, टेबल एवं कागजी दस्तावेज जल गए। यह घटना मंगलवार सुबह की है। आग की सूचना पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं लगा है। बताया जा रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और बाद में ज्यादा फैल गई।