सिरसा के नागरिक अस्पताल में बना पोस्टमार्टम हाउस
सिरसा में सड़क हादसे में कंपनी के एक ड्राइवर की मौत हो गई है। हादसे में युवक को गंभीर चोटें आई, जिस कारण उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर बारागुडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को अपने कब्जे में लिया और सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जान
.
उत्तर प्रदेश का रहने वाला था मृतक सौरव मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बथुआ जिले के काशी का रहने वाला था। करीब 10 से 12 सालों से वह और उसका परिवार शेरपुर की गौशाला में रह रहा था। शनिवार दोपहर यह फैक्ट्री में गया था। रविवार दोपहर को एक बजे सूचना मिली कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। ट्रैक्टर पलट गया है और वह उसके नीचे आ गया।
इत्तेफाकिया कार्रवाई की मामले में जांच अधिकारी एएसआई सतबीर सिंह धुरी ने बताया कि मृतक के पिता मनीष कुमार के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई की है। साहूवाला के पास नील गाय आ गई थी, जिससे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और पलट गया था।